उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट का जज बनकर की धन की मांग, FIR दर्ज

अयोध्या के रुदौली कोतवाली क्षेत्र में हाईकोर्ट का जज बनकर धन की मांग करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है.

रुदौली कोतवाली
रुदौली कोतवाली

By

Published : Jan 4, 2021, 9:56 AM IST

अयोध्या: जिले के रुदौली कोतवाली क्षेत्र में हाईकोर्ट का जज और अधिवक्ता बनकर धन की मांग करने का मामला सामने आया है. कोतवाली पुलिस ने उच्च न्यायालय के कथित जज और अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. कथित अधिवक्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जबकि कथित जज की तलाश जारी है.

जानिए, क्या है पूरा मामला-

जानकारी के मुताबिक, रूदौली थाना क्षेत्र में मोहम्मद शाद पुत्र मेराज अहमद निवासी मोहल्ला मलिकजादा की कार कथित जज और अधिवक्ता की गाड़ी से टकरा गई थी. घटना में कथित जज की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. इसी नुकसान को लेकर कथित जज और अधिवक्ता ने मुआवजे की मांग की. थाना क्षेत्र में हुई इस वाकया से हड़कंप मच गया. शिकायतकर्ता मोहम्मद शाद ने दोनों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने कथित अधिवक्ता को हिरासत में ले लिया. जबकि कथित जज की तलाश की जा रही है. पुलिस हिरासत में अधिवक्ता ने खुद को उच्च न्यायालय के जज का पीए बताया. कार से अपनी गाड़ी का एक्सीडेंट होने की बात कह कर मामला रफा-दफा करने के एवज में उसने पैसे की मांग की थी. पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी डॉ. धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मोहम्मद शाद की तहरीर पर धारा 170, 420, 467, 468, 471 आईपीसी 68 आईटी एक्ट के तहत कोतवाली में कथित अधिवक्ता तौसीफउल हक निवासी तिवारीगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि तौसीफुल हक ने खुद को उच्च न्यायालय का अधिवक्ता बताया है. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना में अभी और कई नाम सामने आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details