अयोध्या: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद उत्साहित आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति बना रही है. आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का कहना है कि दिल्ली के विकास मॉडल को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में जनता के बीच लेकर जाएगी. इसके लिए बड़े स्तर पर कैंपेन की तैयारी की जा रही है.
90 दिन में 1 लाख 20 हजार लोगों से जुड़ेगी आप
दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद अब उत्तर प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी बड़े स्तर पर जनसंपर्क अभियान शुरू करने की तैयारी में है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का कहना है कि आप कार्यकर्ता दिल्ली के विकास मॉडल को उत्तर प्रदेश में जनता के बीच लेकर जाएंगे. इसके लिए 90 दिन का बड़े स्तर पर जनसंपर्क अभियान शुरू किया जाएगा. यह अभियान 23 मार्च से शुरू होगा और 23 जून तक चलेगा. उत्तर प्रदेश में 1 लाख 20, 000 से अधिक जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
'लोगों को दिल्ली विकास मॉडल से कराएंगे अवगत'