उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में आप सांसद संजय सिंह का स्वागत, निकालेंगे पदयात्रा - आप सांसद संजय सिंह

अयोध्या में आप कार्यकर्ताओं ने आप सांसद संजय सिंह का जोरदार स्वागत किया.

Etv bharat
सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में अयोध्या से आप निकालेगी सरयू से संगम तक "महंगाई भगाओ रोजगार बचाओ" पदयात्रा

By

Published : Sep 22, 2022, 3:36 PM IST

अयोध्याः आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह (aap mp sanjay singh) बस्ती में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जाते समय आधा देव काली बाईपास पर रुके. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. निकाय चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ देवकाली बाईपास पर सांसद संजय सिंह का काफिला रोककर जोरदार स्वागत किया.

प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से आगामी दिनों में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील की. साथ ही कहा कि पार्टी निकाय चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी.निकाय चुनाव संचालन समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी प्रान्तों में निकाय चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ता सम्मेलन किए जा रहे हैं. पिछले दिनों काशी और पूर्वांचल में कार्यकर्ता सम्मेलन हुए थे.

बताया कि आप उत्तर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में अयोध्या के सरयू घाट से प्रयागराज तक "महंगाई भगाओ, रोजगार बचाओ" पदयात्रा निकलेगी. दिल्ली के केजरीवाल मॉडल से प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी से तेजी से जुड़ रही है. पार्टी के संगठन का विस्तार लगातार किया जा रहा है.पार्टी के प्रकोष्ठ जिलों में बैठकें कर रहे हैं साथ ही साथ अपने-अपने प्रकोष्ठ के संगठन का विस्तार भी कर रहे हैं.

निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को जनता का समर्थन मिलेगा.उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव की मजबूत तैयारी के लिए सभी प्रांतों में कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है.आप सांसद संजय सिंह ने भी सभी कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया है कि निकाय चुनाव में कार्यकर्ता मजबूती से जुट जाएं. उत्तर प्रदेश की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है.

ये भी पढ़ेंः महिलाओं को समर्पित रहा यूपी विधानसभा के मानसून सत्र का चौथा दिन

ये भी पढ़ेंः जानी दुश्मन बना सांप...युवक को बना रहा लगातार निशाना, 15 दिनों में काटा 8 बार

ABOUT THE AUTHOR

...view details