उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी पर बरसे संजय सिंह, कहा- यूपी में अपराधियों की जाति देखकर हो रही कार्रवाई - अयोध्या ताजा खबर

यूपी 2022 विधानसभा चुनाव में अपना भविष्य तलाश रही आप सूबे में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बेहद संजीदा है. इसके चलते आप सांसद संजय सिंह अयोध्या पहुंचे. यहां संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला.

आप सांसद संजय सिंह का योगी सरकार पर हमला.
आप सांसद संजय सिंह का योगी सरकार पर हमला.

By

Published : Oct 20, 2020, 5:01 PM IST

अयोध्या:उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर गांव की सियासत में अपनी दस्तक देने के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसके चलते मंगलवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अयोध्या पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान संजय सिंह ने पत्रकारों से भी बात करते हुए किसान बिल को लेकर मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. साथ ही यूपी पुलिस और योगी सरकार के कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस और योगी सरकार अपराधियों के साथ खड़ी है.

आप सांसद संजय सिंह का योगी सरकार पर हमला.

यूपी में अपराधी की जाति देखकर होती है कार्रवाई
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी में हाथरस, बलरामपुर, बाराबंकी, लखीमपुर और बलिया में हुई आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश की योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि यूपी की योगी सरकार अपराधियों की जाति देखकर कार्रवाई कर रही है. संजय सिंह ने कहा कि हाथरस में दलित लड़की से सामूहिक दुष्कर्म हुआ. इस मामले में योगी सरकार और यूपी पुलिस अपराधियों के संग खड़ी नजर आई. वहीं बलिया में भापजा नेता एक हत्यारे के साथ खड़े नजर आए. इन घटनाओं से स्पष्ट होता है कि योगी सरकार और सूबे की पुलिस अपराधियों की जाति देखकर कार्रवाई कर रही है.

कृषि कानूनों में नहीं है एमएसपी का जिक्र
इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि खुद को किसानों का हितैषी बताने वाली मोदी सरकार ने इन कानूनों को संसद में ध्वनि मत से पास कराया. इनमें कहीं भी एमएसपी का जिक्र नहीं है. यह बिल सिर्फ पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के लिए है, इस बिल से सिर्फ किसानों का नुकसान ही होगा. इस बिल के अनुसार असीमित भंडारण पर रोक का कोई प्रावधान नहीं है. इसका फायदा उठाकर बड़े-बड़े उद्योगपति अपने गोदामों में किसानों से अनाज सस्ते दामों पर खरीद कर भर लेंगे और उसके बाद जब बाजार में कीमतें बढ़ेंगी तो उसे महंगे दामों पर बेचा जाएगा. इसलिए हम बीजेपी के किसान बिल का विरोध कर रहे हैं.

यूपी में कोरोना काल में हुआ घोटाला
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कोरोना महामारी को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की राहत प्रबंधन व्यवस्था पर सवाल उठाया. संजय सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने आपदा में अवसर तलाशने की सलाह दी थी और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वह अवसर तलाश लिया. योगी सरकार में कोरोना राहत के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया गया. महंगे दामों पर ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर जैसे सामान्य उपकरण खरीदे गए. इस भ्रष्टाचार की जांच के लिए जिस एसआईटी का गठन किया गया वह सिर्फ एक दिखावा है. प्रदेश के सभी जनपदों में योगी सरकार ने भ्रष्टाचार किया है.

पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव नजदीक है, जिसे लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के अलावा बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी गांव की पंचायत पर अपना कब्जा जमाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. ऐसे में साल 2022 के विधानसभा चुनाव में अपना भविष्य तलाश रही आम पार्टी भी पंचायत चुनाव में जोड़-तोड़ की सियासत अजमा कर अपनी पार्टी का कद मजबूत करने में जुटी है. इसी सिलसिले में आप सांसद संजय सिंह मंगलवार को अयोध्या पहुंचे थे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और कई अन्य पार्टियों के जिला पंचायत सदस्य और बीडीसी को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details