उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसने दी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को बहस की चुनौती, जानें जरूर - मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को बहस की चुनौती

अयोध्या जिले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर जमकर हमला किया. साथ ही उन्होंने सिद्धार्थ नाथ सिंह को आमने-सामने बहस की भी चुनौती दी है.

आम आदमी पार्टी की प्रेसवार्ता.
आम आदमी पार्टी की प्रेसवार्ता.

By

Published : Dec 20, 2020, 5:48 PM IST

अयोध्या: जिले में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के नेता दिल्ली की केजरीवाल सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब से पार्टी के संयोजक ने यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषण की है. तब से भाजपा के नेता लगातार पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

आयोजित प्रेसवार्ता में आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रदेश सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को आमने-सामने बहस करने की चुनौती दी. उन्होंने कहा कि जगह और समय तय कर लें. दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री उनके हर सवालों का जवाब देंगे. साथ ही उन्हें यह भी बताया जाएगा कि दिल्ली का शिक्षा माॅडल यूपी से कैसे बेहतर है.

तिलमिलाए भाजपा नेता, उठा रहे दिल्ली के शिक्षा माॅडल पर सवाल

दरअसल सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दिल्ली के शिक्षा माॅडल पर सवाल उठाए थे. उन्होंने केजरीवाल सरकार को चुनौती दी थी कि वह सामने आकर इस बात को साबित करें कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली शिक्षा, यूपी के स्कूलों से किस तरह से बेहतर है. सभाजीत सिंह ने कहा कि सिद्धार्थ नाथ सिंह को दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री के सामने बैठना चाहिए और यह साबित करना चाहिए कि यूपी का शिक्षा माॅडल दिल्ली के कैसे बेहतर है. उन्होंने कहा कि जब से यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की गई है. भाजपा के नेता तिलमिलाए हुए हैं और दिल्ली के शिक्षा माॅडल पर सवाल उठा रहे हैं.


खंडहर की शक्ल में है यूपी के ज्यादातर सरकारी स्कूल
आम आदमी पार्टी के प्रदेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी के ज्यादातर सरकारी स्कूल जर्जर और खंडहर की शक्ल में है. इन स्कूलों में न ही बेहतर शिक्षा का माहौल है और न ही बच्चों के बैठने की समुचित व्यवस्था है. सरकारी स्कूलों में बच्चों को पीने के लिए साफ पानी उपलब्ध नहीं है. मिड डे मील के नाम पर बच्चों को अच्छा खाना नहीं मुहैया कराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details