अयोध्या: प्रदेश में साल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल अलग-अलग आयोजनों के जरिये जनता में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटे है. ऐसे में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं दिख रही है. यूपी में तिरंगा यात्रा के जरिये आप अपने जनाधार को मजबूत करने में जुटी है. अयोध्या के जरिये पूरे प्रदेश में एक संदेश देने के लिए 14 सितंबर को आम आदमी पार्टी रामनगरी में तिरंगा यात्रा निकालेगी.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि तिरंगा यात्रा में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह शामिल होंगे. ये तिरंगा यात्रा अयोध्या में ऐतिहासिक होगी. यह तिरंगा यात्रा गुलाब बाड़ी के मैदान से शुरू होगी और शहर के बीचोबीच से होते हुए गांधी पार्क तक जाएगी. आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि इस यात्रा में करीब 10 हजार लोग शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- यूपी की राजनीति: दूसरे राज्यों में 'हीरो', वह दल यहां साबित हो रहे 'जीरो'
अयोध्या में 14 सितंबर की आम आदमी पार्टी की इस तिरंगा यात्रा के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को 10 हजार लोग जुटाने का लक्ष्य दिया गया है. आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा निकालकर आम आदमी पार्टी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करेगी.