उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी आम आदमी पार्टी: सभाजीत सिंह - Block chief

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रदेश में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव में पूरी ताकत से उतरेगी. साथ ही उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से कराने की मांग की है.

etvbharat
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह

By

Published : Sep 27, 2020, 5:57 PM IST

अयोध्या: प्रदेश की सियासत में जोरदार मौजूदगी जताने को बेचैन आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव में पूरी ताकत और मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव में सभी सीट पर चुनाव लड़ेगी.

आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जातिवाद का तिलिस्म रचने वाली पॉलिटिकल पार्टियों का भविष्य प्रदेश की जनता द्वारा आगामी पंचायत चुनाव में टूटेगा. सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 345 विधान सभाओं में 25-25 सदस्यों की विधान सभा कमेटी सभी जिला इकाइयों में बना ली है. जो 58 विधान सभा कमेटियाँ अभी तक नहीं बनी हैं, वो आने वाले दिन में सभी साथी मिल कर पूरा करेंगे.


आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनका वादा याद दिलाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी, सीएम से मांग करती है कि यूपी में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव भी सीधे जनता के द्वारा हो, जिसका वादा योगी ने पहले किया था. उन्होंने कहा कि सीधे जनता के द्वारा होने वाले चुनाव से प्रदेश में राजनीति को अपराधीकरण से निजात मिलेगी. साथ ही जो लोगों ने पैसे और ताकत के बल पर इन दोनों बड़ी कुर्सियों में कब्जा किया था उससे यूपी की जनता को छुटकारा मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सीधे जनता से चुने जाने वाले लोग, जनहित में बेहतर काम करने को कोशिश करेंगे.

आम आदमी पार्टी यूपी अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पार्टी की सभी जिला ईकाइयां, स्टेट कमेटी के साथ ही लगातार जिलों में संपर्क में हैं. पिछले पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों में से बहुत सारे लोगों ने 'जन-जन ऑक्सीमीटर अभियान' के दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई.

प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार को अपने काम के बलबूते हर समाज का आशीर्वाद मिला है. उसी दिल्ली मॉडल को लागू होते हुए उत्तर प्रदेश की जनता भी देखना चाहती है. इसी विश्वास के साथ आम आदमी पार्टी आगे बढ़ रही है कि इस बार जो जातिवाद का तिलिस्म पहले की पॉलिटिकल पार्टियों ने रचा है, जनता उसे तोड़ेगी और अपना भविष्य अपने हाथ से लिखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details