उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: रक्षाबंधन के मौके पर सरयू नदी में स्नान करते समय डूबी महिला - अयोध्या सरयू नदी में महिला डूबी

अयोध्या में सावन पूर्णिमा के मौके पर सरयू नदी में स्नान करने आई एक महिला डूब गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी है, लेकिन अभी उसका कुछ पता नहीं चल सका है. महिला बिहार से यहां बेटे और ससुर के साथ सरयू में स्नान के लिए आई थी.

एक महिला डूबी
एक महिला डूबी

By

Published : Aug 22, 2021, 1:08 PM IST

अयोध्या: सावन पूर्णिमा के मौके पर आज रविवार को राम नगरी में दर्शन पूजन करने परिवार के साथ आई बिहार की एक महिला सरयू नदी में डूब गई. इस घटना से घाट के किनारे स्नान कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है.

राम नगरी अयोध्या में सावन महीने में 15 दिनों तक झूलन उत्सव का कार्यक्रम होता है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचते हैं. इसी मेले में शामिल होने के लिए बिहार के पश्चिमी चंपारण की रहने वाली महिला राजमाला पत्नी सुजीत कुमार मिश्रा अपने ससुर और अपने मासूम बच्चे के साथ अयोध्या आई थी. सावन पूर्णिमा के मौके पर अयोध्या के निर्मोचन घाट पर महिला सरयू नदी में स्नान कर रही थी. तभी अचानक महिला का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई. घाट के किनारे लोग शोर मचाते रह गए कुछ लोगों ने महिला को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन बचा नहीं सके.

महिला के साथ स्नान कर रहा मासूम बच्चे को महिला के ससुर ने बचा लिया, लेकिन बहू को नहीं बचा सके. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लापता महिला की तलाश तेज कर दी है लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है.

दरअसल, इन दिनों सरयू नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसके कारण नदी का गहराव और रफ्तार दोनों बढ़ गया है. यही वजह है कि स्नान करने आई महिला का पैर फिसलने से वह तेज धारा में चली गई और उसका कुछ पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details