अयोध्याःश्रीरामजन्मभूमि रामलला दर्शन मार्ग पर छुट्टा जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. रविवार को सांड़ के हमले से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. इस दौरान एक श्रद्धालु घायल हो गया. उसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छुट्टा पशुओं पर अंकुश नहीं लगाए जाने से स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं में रोष है.
बाजार में मची भगदड़
सांड़ के हमले के कारण रविवार को रामलला के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ के दौरान एक श्रद्धालु साड़ की चपेट में आकर घायल हो गया. साड़ के भाग जाने के बाद आसपास के लोगों ने घायल श्रद्धालु को उठाया और नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया. घायल श्रद्धालु की पहचान प्रेमचंद के रूप में हुई है. वह हरदोई के संडीला से रामलला के दर्शन करने के लिए आए थे.