अयोध्या: जिले के रुदौली क्षेत्र में मवई चौराहा स्थित निजी अस्पताल ‘न्यू लाइफ हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर’ पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई की है. आपको बता दें कि दिल्ली की मरकज में शामिल होने गए पटरंगा थाना क्षेत्र के जमाती मौलाना को क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही महाराष्ट्र के सहावर क्षेत्र स्थित जगनपुर की मस्जिद में रुके 10 अन्य जमातियों को भी यहां क्वारंटाइन किया गया है.
मौलवी को क्वारंटाइन करने के साथ ही उनके घर के लोगों को भी होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए गए हैं. इसके बावजूद मौलवी के परिवार का सदस्य मवई चौराहा स्थित न्यू लाइफ हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में प्रशासन को बिना जानकारी दिए इलाज कराने गया था. इसकी जानकारी पर मौके पर पहुंचे एडिशनल सीएमओ अजय मोहन और उप जिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह ने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की है. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल को सीज कर दिया है. वहां भर्ती मरीजों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जा रहा है.