अयोध्या:प्रदेश के तमाम जनपदों की तरह अयोध्या में भी बीते 48 घंटे से तेज बारिश का कहर जारी है. अयोध्या के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित मुख्य रिहायशी इलाकों में घुटने से ऊपर तक पानी भरा हुआ है. राम नगरी अयोध्या के रायगंज इलाके में घरों में पानी भर चुका है. वहीं, सरयू घाट के किनारे सैकड़ों परिवार सड़क पर रहने को मजबूर हो गए हैं. वहीं, आज शुक्रवार को मकान की दीवार गिरने से एक मासूम की मौत हो गई.
थाना इनायतनगर अंतर्गत देवगिरि पूरे में राजकुमार गांव निवासी बम बहादुर रावत की 9 वर्षीय पुत्री अंशु घर में मौजूद थी. इसी बीत तेज बारिश के चलते मकान की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई. दीवार के मलबे में बच्ची दब गई. आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर ले गए. जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने देखते ही बालिका को मृत घोषित कर दिया.
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने नगर आयुक्त के साथ अतिवृष्टि के दृष्टिगत अयोध्या के जलवानपुरा, बछड़ा सुलतानपुर, बेनीगंज, देवकाली, जनौरा आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान जिलाधिकारी ने जिन मकानों के अंदर पानी घुस गया है उन परिवारों को आवश्यकतानुसार दूध, पीने का पानी, लाई चना, गुड़, बिस्किट आदि का वितरण कराने के निर्देश दिए. इसी के साथ ही उन्होंने जल निकासी की व्यवस्था भी तत्काल कराने के निर्देश दिए.
भारी बारिश से अयोध्या बेहाल, मासूम की गई जान - दीवार गिरने से बच्ची की मौत
अयोध्या जिले में बीते 48 घंटे से हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. भारी बारिश के चलते जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र में एक घर की दीवार गिर गई. इसमें दबने से एक मासूम की मौत हो गई.
हर तरफ पानी ही पानी