अयोध्याःजिले में नगर निगम ने क्षेत्र के 60 वार्डों के हजारों जरूरतमंदों को मुफ्त कंबल वितरण का काम शुरू किया है. मंगलवार को 19 वार्डों के 950 जरूरतमंदों को निगम ने कंबल दिया. गौरतलब है कि अपनी स्थापना काल से ही प्रतिवर्ष सर्दियों में क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को निगम कंबल वितरण करता आ रहा है.
सांसद लल्लू सिंह मुख्य अतिथि
मंगलवार को क्षेत्र में रामकथा पार्क में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान फैज़ाबाद लोकसभा के सांसद लल्लू सिंह मुख्य आतिथि रहे. इस दौरान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के लोगों को कंबल वितरण कार्य सम्पन्न होने के बाद हाल में ही निगम क्षेत्र में शामिल ग्रामीण क्षेत्र के 41 गांवों में भी जरूरतमंदों को निगम मुफ्त कंबल वितरण करेगा. इस दौरान मुख्य अतिथि लल्लू सिंह ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य है कि समाज के निचले तबके तक सरकार की सभी योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचें.
सांसद ने की सराहना
सांसद लल्लू सिंह ने गरीब व जरूरतमन्दों को प्रतिवर्ष किए जा रहे मुफ्त कंबल वितरण कार्यक्रम के लिए नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर आयुक्त विशाल सिंह व पूरे निगम परिवार की सराहना की.
रामकथा पार्क में 750 को मिला कंबल
रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में ऋणमोचन घाट वार्ड, हनुमानकुंड, परमहंस राम मंगल दास वार्ड, स्वर्गद्वार, देवकाली, रामकोट, विभीषण कुंड, रायगंज, वृहस्पति कुंड, सीता कुंड,विद्या कुंड, लक्ष्मण घाट, मणिराम दास, मीरापुर, रामचंद्र परमहंस वार्ड के 750 गरीबो को मुफ्त कंबल वितरण किया गया.