उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम की नगरी अयोध्या में जगमगाएंगे 7.5 लाख दीप, बनेगा नया रिकॉर्ड - योगी आदित्यनाथ

यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) को दीपों से जगमग करने की तैयारी करने में जुटी हुई है. इस साल अयोध्या में दिवाली (Diwali) आयोजित होने वाले दीपोत्सव (Deepotsav) में योगी सरकार 7.50 लाख दीये जलाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी.

दिवाली में जलेंगे 7.50 लाख दीये
दिवाली में जलेंगे 7.50 लाख दीये

By

Published : Aug 18, 2021, 1:43 PM IST

लखनऊ :अयोध्या में आयोजित होने वाला दीपोत्सव काफी खास होने जा रहा है. इस साल अयोध्या में आयोजित होने वाले दीपोत्सव में योगी सरकार 7.50 लाख दीये जलाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी. यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार रामनगरी अयोध्या को दीपों से जगमग करने की तैयारी करने में जुटी हुई है. पिछले वर्ष अयोध्या में 5.50 लाख दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. पर्यटन विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है और इसके लिए एजेंसियों से प्रस्ताव मांगे हैं.

दिवाली में जलेंगे 7.50 लाख दीये

अयोध्या में हर साल भव्य दीप महोत्सव का आयोजन किया जाता है. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 2017 से अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत की है. तब से लगातार सरकार तेल के दीये जलाने के अपने ही रिकार्ड को अगले वर्ष तोड़ती है. रामनगरी अयोध्या को दीपों से सजाकर रोशन किया जाता है.

दिवाली में जलेंगे 7.50 लाख दीये

हर वर्ष सरकार विभिन्न विभागों के समन्वय से दीये जलवाती है, लेकिन इस बार बाहरी एजेंसी को इसका जिम्मा सौंपा जाएगा. एजेंसी को इससे पहले तीन दिन तक इसका ट्रायल करना होगा. इसमें सात हजार से ज्यादा वालंटियर लगाए जाएंगे. चयनित एजेंसी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों से संपर्क में रहना होगा. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने के साथ ही 2017 से दीपावली पर अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की परंपरा शुरू हुई और प्रतिवर्ष इसकी भव्यता बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें-29 अगस्त को ऐतिहासिक पल की साक्षी बनेगी राम नगरी, आजादी के बाद पहली बार आएंगे राष्ट्रपति

दीपोत्सव-2020 के पर्व पर सरयू नदी की भव्य एवं दिव्य आरती की व्यवस्था की गई थी. पिछले वर्ष 5.50 लाख दीये जलाने के लिए 29 हजार लीटर तेल और 7.5 लाख किलो रुई का इस्तेमाल हुआ था. वहीं गोबर से बने एक लाख दीये भी यहां जलाएं गए थे. ये दीये राम की पैड़ी पर जलाए जाते हैं. वहीं दीपोत्सव के मौके पर पूरे अयोध्या में लाइटिंग की जाती है. पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते डिजिटल दीयों के माध्यम से लोगों को जोड़ा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details