अयोध्याः मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या के पवित्र सरयू तट के किनारे स्थित राम की पैड़ी परिसर, 3 नवंबर को एक भव्य आयोजन का गवाह बनेगा. योगी सरकार पांचवें वर्ष इस आयोजन को और भव्यता देने का प्रयास किया गया है. इस बार राम की पैड़ी के तट पर 7 लाख 50 हजार दीपक जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. जबकि जिले भर में 12 लाख दीये जलाए जाएंगे और शहर यानी अयोध्या 9 लाख दीयों से जगमग होगी. मंगलवार की देर शाम राम की पैड़ी परिसर में सभी दीपक लगा दिए गए हैं. अब उस घड़ी का इंतजार है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य अतिथियों के सामने इन सभी दीपों को प्रज्वलित किया जाएगा.
दीपों की शृंखला के बीच बनाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र
उल्लेखनीय है कि बीते 4 वर्ष से राम नगरी अयोध्या के राम की पैड़ी परिसर में आयोजित होने वाले दीपोत्सव कार्यक्रम के गवाह लोग बनते हैं. जब राम की पड़ी परिसर में सभी दीप जलते हैं तो पूरा परिसर आलोकित हो उठता है. इस वर्ष भी कुछ ऐसा ही भव्य आयोजन किया जा रहा है. राम की पैड़ी परिसर में सिर्फ दीपोत्सव कार्यक्रम ही आयोजित नहीं होगा बल्कि लेजर लाइट शो के जरिए भगवान राम की कथा का प्रदर्शन भी किया जाएगा. इसके अलावा राम की पैड़ी परिसर में छात्राओं ने रंगोली के जरिए भगवान राम के जीवन चरित्र को भी प्रदर्शित किया गया है, जो इस आयोजन को चार चांद लगा रहा है. रंगोली बना रही छात्रा रुचिका वर्मा ने बताया कि 3:30 घंटे की मेहनत से उन्होंने भगवान राम और माता सीता के साथ एक ही चित्र में अयोध्या और राम मंदिर को भी प्रदर्शित किया है. इस आयोजन में शामिल होकर उन्हें बहुत खुशी हुई और उन्हें गर्व की अनुभूति भी हो रही है.