लखनऊ: अयोध्या के विवादित ढांचा मामले में लखनऊ की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को आरोपियों की पेशी होनी है. इन आरोपियों में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद विनय कटियार, पूर्व सांसद रामविलास वेदांती, महंत धर्मदास, संतोष दुबे, पवन पांडे, विजय बहादुर और गांधी यादव शामिल हैं. सीबीआई कोर्ट में इन सभी आरोपियों से सीआरपीसी की धारा 313 के अंतर्गत पूर्व में गवाही के दौरान पेश किए गए साक्ष्यों के आधार पर सवाल जवाब किए जाएंगे.
मामले में 32 लोग हैं आरोपी
अयोध्या के विवादित ढांचा मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट में 4 जून को आरोपियों की पेशी की तारीख निर्धारित की गई थी, जिसमें कुल 32 आरोपियों को पेश होना था. इन 32 आरोपियों में मुख्य रूप से बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह, विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय, साध्वी ऋतंभरा, साध्वी उमा भारती, बृजभूषण शरण सिंह, जय भान सिंह, जयभगवान गोयल, रामचंद्र गोयल, रामचंद्र खत्री, आरएन श्रीवास्तव सहित अन्य आरोपी शामिल हैं.