उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में वापस आए 6 लाख रुपये - श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से फर्जी चेक लगाकर सितंबर के पहले सप्ताह में लाखों रुपये की रकम निकाल ली गई थी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है कि एसबीआई ने ट्रांसफर कराई गई राशि खाते में वापस जमा करवा दी है.

shri ram janmbhoomi
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

By

Published : Sep 14, 2020, 8:41 PM IST

अयोध्या: 9 सितंबर को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से फर्जी चेक लगाकर लाखों रुपये की रकम निकाल ली गई थी. यह रकम लखनऊ के दो बैंकों से निकाली गई थी. निकाली गई धनराशि करीब छह लाख रुपये थी. इस मामले में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लिखित शिकायत पुलिस को दी थी.

सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्विटर हैंडल से यह रकम वापस आ जाने की बात बताई गई. ट्विटर हैंडल से यह बताया गया कि "फर्जी चेक व फर्जी हस्ताक्षर द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से ट्रांसफर करवाई गई 6 लाख रुपये की राशि भारतीय स्टेट बैंक ने वापस श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में जमा करवा दी है."

इस त्वरित कार्रवाई के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बैंक प्रशासन का आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details