अयोध्या: 9 सितंबर को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से फर्जी चेक लगाकर लाखों रुपये की रकम निकाल ली गई थी. यह रकम लखनऊ के दो बैंकों से निकाली गई थी. निकाली गई धनराशि करीब छह लाख रुपये थी. इस मामले में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लिखित शिकायत पुलिस को दी थी.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में वापस आए 6 लाख रुपये - श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से फर्जी चेक लगाकर सितंबर के पहले सप्ताह में लाखों रुपये की रकम निकाल ली गई थी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई है कि एसबीआई ने ट्रांसफर कराई गई राशि खाते में वापस जमा करवा दी है.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट
सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्विटर हैंडल से यह रकम वापस आ जाने की बात बताई गई. ट्विटर हैंडल से यह बताया गया कि "फर्जी चेक व फर्जी हस्ताक्षर द्वारा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते से ट्रांसफर करवाई गई 6 लाख रुपये की राशि भारतीय स्टेट बैंक ने वापस श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में जमा करवा दी है."
इस त्वरित कार्रवाई के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने बैंक प्रशासन का आभार व्यक्त किया है.