अयोध्या :धर्मनगरी के विकास में एक और नया आयाम जुड़ने जा रहा है. अब भगवान श्री राम की गुप्त स्थली गुप्तार घाट से नया घाट तक सरयू के किनारे बांध बनाया जाएगा. जिसकी दूरी लगभग 9 किलोमीटर है. इसमें बंधे पर 6 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी. जिसका काम शुरू हो चुका है. गुप्तार घाट से नया घाट के बीच जमथरा घाट 1150 मीटर का कार्य बाढ़ आने के पहले पूरा कर लिया जाएगा. वहीं गुप्तार घाट से नया घाट तक का कार्य 9 महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
डीएम नीतीश कुमार सहित निर्माण इकाई से जुड़े अधिकारियों ने गुरुवार की दोपहर कछार में पहुंचकर पूरी योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए विचार विमर्श किया. इसके साथ ही बनाए गए मानचित्र के अनुसार निर्माण कैसे सुचारू रूप से शुरू हो और समय से पूरी योजना पर काम पूरा हो जाए, इस पर मंत्रणा की.