उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नववर्ष पर पहली बार रामलला को लगाया गया 56 भोग - नववर्ष पर पहली बार रामलला को लगाया गया 56 भोग

अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला को नववर्ष पर पहली बार 56 प्रकार का भोग लगाया गया. मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की देखरेख में रामलला को 56 भोग अर्पित किया गया.

नववर्ष पर पहली बार रामलला को लगाया 56 भोग.
नववर्ष पर पहली बार रामलला को लगाया 56 भोग.

By

Published : Jan 1, 2021, 10:46 PM IST

अयोध्याः श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला को नववर्ष पर पहली बार 56 प्रकार का भोग लगाया गया. मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की देखरेख में रामलला को 56 भोग अर्पित किया गया. लखनऊ से सृजल गुप्ता 56 प्रकार का भोग लेकर मुख्य पुजारी के पास पहुंचे. इसके बाद सृजल ने मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को 56 भोग सौंपा. राम मंदिर का फैसला आने के बाद अस्थाई भवन में रामलला को नववर्ष पर पहली बार 56 प्रकार का भोग लगा गाया. अभी तक इसकी परंपरा न होने के कारण ऐसा भोग नहीं लग पाता था. जबकि श्रद्धालु रामलला को केवल इलायची दाना व मिसरी का प्रसाद ही भोग के लिए ले जा पाते थे.

नववर्ष पर पहली बार रामलला को लगाया 56 भोग

मुख्य पुजारी ने लगाया रामलला को भोग
लखनऊ के श्रद्धालु की ओर से उपलब्ध कराए गए 56 भोग को मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला को पारंपरिक रूप से अर्पित किया. श्रद्धालु सृजल गुप्ता ने बताया कि उसने भगवान को 56 प्रकार का प्रसाद चढ़ाने की मन्नत मांगी थी. इसी तहत लखनऊ से अपने प्रतिष्ठान से 56 रामलला को अर्पित करने आया था. उन्होंने बताया कि भोग में मेवा , गुलगुला, कालाजम ,पेड़ा, रसमलाई, मालपुआ आदि प्रमुख रूप से था.

प्रसाद पाकर श्रद्धालु खुश
रामलला को नववर्ष पर 56 भोग का प्रसाद लगने से श्रद्धालु खुश हैं. अयोध्या के गुलाबवाड़ी के पास रहने वाली श्रद्धालु शिल्पी ने कहा कि नववर्ष पर रामलला का प्रसाद ग्रहण कर हमारा पूरा परिवार बहुत सुरक्षित व ऊर्जावान महसूस कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details