अयोध्या:कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा के दिन अन्नकूट महोत्सव के मौके पर अयोध्या के पौराणिक सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी मंदिर नाका फैजाबाद में विराजमान संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज को छप्पन भोग लगाया गया. इस मौके पर पीठ के महांत रामदास ने हनुमान जी महाराज की आरती उतारी.
अयोध्या: संकट मोचन हनुमान जी महाराज को लगाया गया छप्पन भोग
कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा के दिन अन्नकूट महोत्सव के मौके पर अयोध्या के पौराणिक सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी मंदिर में भगवान को 56 भोगा का प्रसाद चढ़ाया गया. इस मौके पर मंदिर में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया.
भजन संध्या आयोजित की गई
संकट मोचन भगवान हनुमान को 56 भोग का प्रसाद अर्पित करने के बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर भजन संध्या आयोजित की गई. आयोजन में मुख्य रूप से एडीएम सिटी वैभव शर्मा, एस पी सिटी विजयपाल सिंह, एस पी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, पंडित रंजन कुमार पाण्डेय, इंजीनियर तिलक राज तिवारी ,रामनेवाजदास ,आचार्य पंडित जनार्दन दत्त द्विवेदी गोपाल जी, मिठ्ठू महाराज, अनिल कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार पाण्डेय, राजेंद्र प्रताप सिंह उग्रसेन मिश्र, वंदन मिश्र, राजीव मिश्रा, रिया सिंह, राजेंद्र शर्मा चंचल, सोनकर सचिन तिवारी सोनू मिश्र अजय कुमार तिवारी अभिलाष शुक्ला देवेन्द्र कुमार ,खंडेलवाल बसु अग्रवाल ,ममता जायसवाल विनय कुमार पाण्डेय ,रामप्रकाश सिंह शिवभोला सिंह कमलेश्वर पांडेय, नारायण पाण्डेय, प्रवेश कुमार शुक्ल, डॉ शैलेश पांडेय, डॉ प्रीति पांडेय, डॉ विक्रमा प्रसाद पाण्डेय आदि मौजूद रहे. मंदिर के महंत रामदास ने सभी अतिथियों का स्वागत पीठ की परंपरानुसार अंग वस्त्र और फूलमाला पहनाकर किया.