उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या दीपोत्सव: राम की पैड़ी का भव्य होगा नाजरा, 5500 वॉलिंटियर्स जलाएंगे तेल के दीये - अयोध्या में भव्य दिवाली मनेगी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर योगी सरकार जिले को एक अनोखा सौंदर्य देने की पहल कर रही है. वहीं इस दीपोत्सव को लेकर की गई तैयारी में अवध विश्वविद्यालय की ओर से 5500 वॉलिंटियर्स लगाए जा रहे हैं.

अनोखा होगा दीपोत्सव का नजारा.

By

Published : Oct 16, 2019, 10:54 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:03 PM IST

अयोध्या: राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव को योगी सरकारी यूनिक एजेंट के रूप में देख रही है. राम नगरी के मुहाने पर स्थित इस स्थल को भव्य बनाया जा रहा है. छोटी दीपावली 26 अक्टूबर को राम की पैड़ी के सभी 12 घाट और मां सरयू के तट पर होने वाली आरती आकर्षण का केंद्र बनेगी.

अनोखा होगा दीपोत्सव का नजारा.
बता दें कि राम की पैड़ी लंबे समय से विकास की बाट जोह रही थी. योगी सरकार ने अब इसे भव्यता देकर अयोध्या नगरी को एक अनोखा सौंदर्य देने की पहल की है. इस स्थल पर सभी 12 घाटों के अलग-अलग नाम हैं, जिन पर दीपोत्सव के दिन रखे जाने वाले दीपों की संख्या निर्धारित की गई है.राम की पैड़ी पर मिट्टी के दीये जलाने के लिए अवध विश्वविद्यालय की ओर से 5,500 वॉलिंटियर्स लगाए जा रहे हैं. राम की पैड़ी के सभी 12 घाटों पर दिए लगाने का लेआउट तैयार कर लिया गया है. इन घाटों पर दिये लगाने की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है.
  • लक्ष्मण घाट- 5,500
  • वैदेही घाट- 30,000
  • श्रीराम घाट- 50,000
  • दशरथ घाट- 25,000
  • भरत घाट-25,000
  • शत्रुघ्न घाट- 50,000
  • उमा/नागेश्वर/ मांडवी घाट- 50,000
  • श्रुति कीर्ति घाट- 40,000
  • कैकेई घाट- 25,000
  • कौशल्या घाट- 60,000
  • सुमित्रा घाट- 25,000
  • उर्मिला घाट- 30,000

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मुख्य कुल अनुशासन प्रोफेसर आर. एन राय ने बताया कि दीपोत्सव के कार्यक्रम में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय से कुल 5,500 वॉलिंटियर्स को दीपोत्सव की जिम्मेदारी दी गई है. कार्यक्रम को समुचित रूप से क्रियान्वित करने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details