उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निधि समर्पण अभियान में मिले 5460 करोड़ रुपये, 22 करोड़ के चेक बाउंस - अयोध्या में राममंदिर

अयोध्या में बन रहे राममंदिर के निर्माण के लिए चलाए गए निधि समर्पण अभियान में अब तक 5460 करोड़ की धनराशि एकत्र हो चुकी है. वहीं श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा जारी ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, देश में 44 दिनों तक चलाए गए निधि समर्पण अभियान में 12.73 करोड़ परिवारों से प्राप्त हुए करीब 15 हजार चेक तकनीकी गड़बड़ियों के चलते या तो बाउंस हो गए हैं या फिर रिजेक्ट कर दिए गए हैं.

राममंदिर
राममंदिर

By

Published : Apr 11, 2021, 9:27 AM IST

अयोध्या:राममं‌दिर निर्माण के लिए मकर संक्रांति से लेकर 27 फरवरी तक चलाए गए राष्ट्रव्यापी निधि समर्पण अभियान में अब तक कुल 5460 करोड़ की धनराशि एकत्र हो चुकी है. निधि समर्पण अभियान से एकत्रित धनराशि का आखिरी आंकड़ा आना अभी बाकी है क्योंकि अभी प्राप्त धनराशि का ऑडिट किया जा रहा है. हालांकि श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव इस धनराशि को लेकर अभी पूरी तरह सहमत नहीं है. वहीं श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा जारी ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, इस अभियान में प्राप्त हुए करीब 15 हजार चेक तकनीकी गड़बड़ियों के चलते या तो बाउंस हो गए हैं या फिर रिजेक्ट कर दिए गए हैं.

अकेले अयोध्या जिले में दो हजार से ज्यादा चेक बाउंस
वहीं इस अभियान में मिले 15 हजार से ज्यादा चेक को वापस कर दिया गया है. इसकी वजह यह है कि तकनीकी खामियों के चलते ये चेक बाउंस हो गए. इनमें से अकेले अयोध्या जिले में दो हजार से ज्यादा चेक बाउंस हुए हैं. इन चेकों के बाउंस होने के कारण करीब 22 करोड़ की धनराशि लटक गई है.

44 दिनों तक चलाया गया निधि समर्पण अभियान
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा जारी ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, देश में 44 दिनों तक चलाए गए निधि समर्पण अभियान में 12.73 करोड़ परिवारों से प्राप्त हुए करीब 15 हजार चेक तकनीकी गड़बड़ियों के चलते या तो बाउंस हो गए हैं या फिर रिजेक्ट कर दिए गए हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक के कर्मी उन लोगों से संपर्क कर रहे हैं जिनके चेक बाउंस हुए हैं.


गलत एमाउंट व गलत चेक नंबर होने के कारण रिजेक्ट हुए चेक
बताया गया है कि अब तक महज 20 प्रतिशत चेक की तकनीकी गड़बड़ियों को ठीक किया जा सका है. बैंक कर्मी पुनः निधि समर्पण करने के लिए ऐसे लोगों से अपील कर रहे हैं, जिनके चेक रिजेक्ट हो गए हैं. बैंक कर्मियों के अनुसार, गलत एमाउंट और गलत चेक नंबर होने के कारण सबसे ज्यादा चेक रिजेक्ट हुए हैं. वहीं बहुत से चेक जमाकर्ता के खाते में पैसा न होने के कारण बाउंस हो गए हैं,

इसे भी पढ़ें-राममंदिर के लिए डोर-टू-डोर कलेक्शन बंद, अब ऑनलाइन दे सकेंगे दान : चंपत राय

सात करोड़ रुपये का आंकड़ा मिस मैच
इस अभियान में कुछ लोगों ने दान में नकद रूपये भी दिए हैं, परंतु डिपॉजिटर पैसों की इंट्री नहीं कर पा रहे हैं. इस वजह से लगभग सात करोड़ रुपये का आंकड़ा मिस मैच है.

बैंक कर्मी तकनीकी गड़बड़ी के चलते रिजेक्ट या बाउंस हुए चेक की समस्या को दूर करने में लगे हुए हैं, जिनके चेक बाउंस हुए हैं उनसे पुनः निधि समर्पण के लिए कहा जा रहा है.
-डॉ.अनिल मिश्र, ट्रस्टी, श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details