अयोध्या: जिले के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसी के तहत सूर्य कुंड में 300 से अधिक छात्रों ने 5001 दीये प्रज्वलित किये.
अयोध्या दीपोत्सव 2019: जगमगा उठा सूर्य कुंड, 300 छात्र छात्राओं ने जलाए 5001 दीये - deepotsav program in ayodhya
राम नगरी अयोध्या में शनिवार को सूर्य कुंड पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया. तकरीबन 300 से अधिक छात्र छात्राओं ने मिलकर कुल 5001 दीपक प्रज्वलित किया.
मनाया गया दीपोत्सव कार्यक्रम
दीपावली की पूर्व संध्या पर सूर्य कुंड पर ईश्वरदीन इंटर कॉलेज दबेरा और समाज उत्थान इंटर कॉलेज दर्शन नगर के छात्र छात्राओं ने प्रभु दीपोत्सव में हिस्सा लिया. कुल 5001 दीपक को जलाने के लिये करीब 30 लीटर तेल का प्रयोग किया गया. करीब साढ़े पांच बजे के बाद दीप प्रज्जवलन शुरू किया गया और फिर पूरा सूर्य कुंड दीपक की रोशनी से जगमगा उठा.
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या दीपोत्सव: मंच से योगी ने लिया अयोध्या को अवधपुरी में बदलने का संकल्प