अयोध्या : धर्म नगरी अयोध्या में शनिवार दोपहर देशभर के अलग-अलग महानगरों के 50 महापौर दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि, कनक भवन सहित अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन-पूजन किया. बता दें, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही, जहां श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है, वहीं विभिन्न राजनीतिक दल और अधिकारियों का भी लगातार दर्शन पूजन का सिलसिला जारी है. अभी 14 दिसंबर को बीजेपी शासित देश के 8 राज्यों के मुख्यमंत्री और 3 राज्यों के उप मुख्यमंत्रियों यहां दर्शन पूजन करने आए थे. इसी कड़ी में पहली बार एक साथ 50 की संख्या में महापौर अयोध्या पहुंचे हैं.
काशी में महापौर अधिवेशन के बाद अयोध्या पहुंचा है दल
बीते दिनों काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद महापौर का एक अधिवेशन काशी विश्वनाथ में था. इस अधिवेशन में अयोध्या के महापौर भी शामिल हुए. महादेव की नगरी से सभी महापौर भगवान राम की नगरी आए हैं. यहा हनुमानगढ़ी, कनक भवन और राम जन्मभूमि का दर्शन-पूजन किया. अयोध्या पहुंचे महापौर अयोध्या के विकास को लेकर भी प्रसन्न दिखे. साथ ही आइडियल सिटी के रूप में जिस तरीके से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी विश्वनाथ का विकास हुआ है, मुख्यमंत्री के हृदय में बसने वाली भगवान राम की नगरी का विकास हुआ है.
वहीं, कुछ उसी तर्ज पर बीजेपी शासित नगर निगम के महापौर को एक आइडियल सिटी बनाने के लिए प्रेरित भी किया गया है. अपने-अपने क्षेत्रों में जनता की सुविधाओं के लिए बेहतर विकास करें, इस उद्देश्य से सभी मेहमान महापौर को, काशी विश्वनाथ के बाद अयोध्या आमंत्रित किया गया था. अयोध्या पहुंचकर पूरे देश के महापौर प्रसन्न दिखे. अपने आराध्य की नगरी में आकर के महापौरों ने दर्शन पूजन किया और भगवान राम की जन्म स्थली पर बन रहे, भव्य मंदिर निर्माण का अवलोकन भी किया.
काशी में हुई स्वर्ग की अनुभूति, रामलला का दर्शन कर हुए धन्य
काशी से अयोध्या तक की सुखद यात्रा को देखते हुए पनवेल से महापौर डॉ कविता ने कहा पहली बार अयोध्या आई हूं. भगवान रामलला का दर्शन करके बहुत ही अच्छा लगा. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जी का धन्यवाद है, जिन्होंने पुरानी संस्कृति को संरक्षित रखकर के नव निर्माण का काम किया है. वाराणसी में घाटों का सुंदरीकरण व बाबा विश्वनाथ जी की आरती देखी. इतनी स्वक्षता और सुंदरता काशी में दिखी, मानों ऐसा अनुभूति हो रहा था कि स्वर्ग में आ गए हैं. उन्होंने कहा मोदी जी का बहुत ही अभिनंदन है.