अयोध्या : भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी...धर्म नगरी अयोध्या में गुरुवार को रामनवमी पर उत्साह का माहौल रहा. राम जन्मोत्सव पर भक्त आस्था और भक्ति में भाव विभोर रहे. श्री राम जन्मभूमि परिसर में जैसे ही दोपहर के 12:00 बजे घंटे घड़ियाल की मंगल ध्वनि के बीच प्रतीकात्मक रूप से भगवान रामलला का जन्म हुआ, भक्तों ने जय श्री राम के जयकारे लगाए. इस बार भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव इसलिए भी खास है क्योंकि अगले वर्ष भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे.
रामनवमी पर अयोध्या में राम जन्मोत्सव का उल्लास, 50 लाख श्रद्धालु पहुंचे रामनगरी - 50 लाख श्रद्धालु पहुंचे रामनगरी
रामनगरी अयोध्या में रविवार को रामनवमी की धूम रही. रामजन्म भूमि परिसर के मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने रामलला का जन्मोत्सव मनाया. अनुमान है कि रामनवमी के दिन अयोध्या में 50 लाख श्रद्धालुओं का आगमन हुआ है.
राम मंदिर में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था :रामनवमी के मौके पर राम जन्मभूमि परिसर में राम भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई. दोपहर के 12:00 बजे भगवान राम का जन्म उत्सव भव्य रूप से मनाया गया. इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा पूरे परिसर को भव्य रूप से सजाया गया . राम मंदिर निर्माण कार्यस्थल को भी फूलों से सजाया गया . इसके अलावा मुख्य प्रवेश द्वार पर भी राम भक्तों के स्वागत के लिए द्वार बनाए गए. रामनवमी के मौके पर राम लला की भव्य आरती उतारी गई है और उन्हें पंजीरी का भोग लगाया गया है. बताते चलें कि रामनवमी के मौके पर अयोध्या में लगभग 50 लाख श्रद्धालु पहुंचे.