उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम की पैड़ी पर दीयों की माला तैयार, शाम ढलते ही जगमगाएगी अयोध्या - दीपोत्सव-2020 कार्यक्रम

दीपोत्सव-2020 कार्यक्रम को लेकर राम नगरी अयोध्या में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रामनगरी में 13 नवंबर का दिन एक उत्सव का दिन है. अयोध्या आज 5 लाख 51 हजार दीपों से रोशन होने के लिए तैयार हो गई है. जिले के कोने-कोने में बहुत ही मनोरम दृश्य देखने को मिल रहे हैं.

राम की पैड़ी पर दीपों की श्रृंखला तैयार.
राम की पैड़ी पर दीपों की श्रृंखला तैयार.

By

Published : Nov 13, 2020, 5:18 PM IST

अयोध्या:राम नगरी अयोध्या में 13 नवंबर का दिन एक उत्सव का दिन है. दीपोत्सव-2020 कार्यक्रम के आयोजन में आज 5,51000 दीप जलाकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी चल रही है. राम की पैड़ी परिसर में 6 लाख से अधिक दीपक लगा दिए गए हैं. शाम ढलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इन दीपों को जलाया जाएगा. इसके साथ ही राम नगरी अयोध्या एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड की गवाह बन जाएगी. ईटीवी भारत ने दीपोत्सव कार्यक्रम स्थल राम की पैड़ी पर पहुंचकर दीपोत्सव से पूर्व तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे वालंटियर से बातचीत की और परिसर का जायजा लिया.

राम की पैड़ी पर दीपों की श्रृंखला तैयार.
500 से अधिक कलाकार हुए शामिल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में गुरुवार को आस्था और श्रद्धा का ज्वार उमड़ पड़ा. दीपोत्सव-2020 कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राम की शोभायात्रा के साथ हुई. देश के अलग-अलग राज्यों से आए 500 से अधिक कलाकार इस शोभायात्रा में शामिल हुए. सभी कलाकारों ने अपनी अद्भुत कला का प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details