अयोध्या:भगवान श्री राम की नगरी में 28 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. इसी दिन सुर की देवी कही जाने वाली लता मंगेशकर के जन्मोत्सव है. इस मौके पर अयोध्या में भव्य आयोजन के साथ लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल और भव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी गुरुवार को अयोध्या पहुंचे और उन्होंने लता मंगेशकर चौक का निरीक्षण किया है.
28 सितंबर को सुबह 11:00 बजे भव्य समारोह पूर्वक लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन होगा. इसके अलावा लता मंगेशकर के जन्मोत्सव के उपलक्ष में उनके द्वारा गाए गए गीतों को 10 मिनट तक पदम श्री पुरस्कृत सोमा घोष के द्वारा गाया जाएगा. इस दरमियान संस्कृतिक विभाग की 11 पुस्तकों का भी विमोचन किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में मौजूद होंगे. वहीं, वर्चुअल तौर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम से जुड़ेंगे.
लता मंगेशकर के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के प्रमुख चौक का नाम लता मंगेशकर के नाम पर किए जाने की घोषणा की थी. मुख्यमंत्री लगातार लता मंगेशकर चौक के निर्माण की निगरानी कर रहे थे और तेजी के साथ लता मंगेशकर चौक का निर्माण किया गया है. राम नगरी की ह्रदय स्थली नयाघाट चौराहा 28 सितंबर से लता मंगेशकर चौक के रूप में जाना जाएगा. युद्ध स्तर पर लता मंगेशकर चौक को सजाने संवारने का काम किया जा रहा है.
स्टेचू ऑफ यूनिटी बनाने वाली कंपनी सुतार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने कांसे से निर्मित 14 टन वजनी वीणा लता मंगेशकर चौक के लिए निर्माण की थी, जो 40 फीट ऊंची और 10 फीट चौड़ी है. वीणा को चौक पर लगा कर तैयार कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी आज निरीक्षण के दरमियान कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार अफसरों को 24 सितंबर तक लता मंगेशकर चौक का निर्माण पूरा करने की डेडलाइन दिया है.
इसके अलावा नयाघाट चौराहे पर सौंदर्यीकरण का कार्य अंडर ग्राउंड लाइटिंग का काम करने के लिए आदेश दिया गया है. 28 सितंबर को भव्य आयोजन के साथ लता मंगेशकर के जन्मोत्सव के उपलक्ष में लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे और इस दरमियान वर्चुअल तौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जुड़ेंगे.