अयोध्या:यूपी पुलिस को नए कॉन्स्टेबल्स मिल गए हैं. 16 दिसंबर को पासिंग आउट परेड के बाद अयोध्या जनपद को 580 जवान मिले हैं. फिलहाल उनमें से 350 से ज्यादा जवानों ने मंगलवार को तैनाती ले ली है. सीओ सिटी अरविन्द चौरसिया ने बताया कि हमारे प्रदेश में कुछ दिन पूर्व ही रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया समाप्त हुई है, जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के बाद तैनाती के लिये विभिन्न जनपदों में भेजा गया है. इसी क्रम में अयोध्या जनपद में भी महिला और पुरुष दोनों सुरक्षा कर्मियों की आमद के बाद एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा इनको जनपद के विभिन्न थानों में तैनाती दे दी गई है.
350 नए जवानों को मिली अयोध्या में तैनाती, कानून-व्यवस्था होगी सुदृढ़
2019 बैच के 355 पुरुष और 91 महिला कॉन्स्टेबलों को प्रशिक्षण के बाद अयोध्या में तैनाती मिली है. इनमें से फिलहाल 350 से ज्यादा जवान आ चुके हैं. सीओ सिटी ने कहा कि नए कॉन्स्टेबलों के शामिल होने से हमारी सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी.
सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत-सीओ सिटी
सीओ सिटी ने कहा कि अयोध्या हमेशा से ही संवेदनशील रही है. वहीं कप्तान आशीष तिवारी सहित पूरा प्रशासन यहां की सुरक्षा और शांति बनाये रखने के लिये प्रतिबद्ध है. हमारे सुरक्षा बलों में नये कांस्टेबलों के शामिल होने से हमारी सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी.
रिक्रूट होकर आए जवानों को जनपद के सभी 18 थानों में एसएसपी द्वारा आवंटित किए गया है, जिसमें से कोतवाली नगर में 41 आरक्षी आवंटित हुए हैं. इन सभी को बारी-बारी से सभी थानों में समय-समय पर ड्यूटी के लिए भेजा जाएगा. जिले में अयोध्या में 580 जवानों को आना है. फिलहाल 350 से ज्यादा जवान आ चुके हैं.