अयोध्या: जिले के सभी क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. 4 मामले ऐसे हैं, जो संपर्क में आने से हुए हैं. बाकी 86 मरीज ऐसे हैं, जो प्रवासी कामगारों और उनके परिवार से जुड़े हैं. 26 मई को देर शाम जिला प्रशासन की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में 94 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. एक साथ 35 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. जिले में अब तक 11 क्लस्टर जोन बनाए गए हैं, जबकि 55 कंटेनमेंट जोन घोषित हुए हैं.
अयोध्या में मिले कोरोना के 35 नए संक्रमित मरीज, एक्टिव केस 94
उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों के आने का क्रम लगातार जारी है. अयोध्या में एक ही दिन में 35 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद कोरोना एक्टिव केस की संख्या 90 हो चुकी है. प्रशासन ने गांव को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
एक दिन में मिले कोरोना के 35 नए केस
जिले से अब तक संदिग्ध पाए जाने पर कुल 2119 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 2095 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है. जनपद में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 94 है. 24 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है. 26 मई को कुल 327 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई थी, जिसमें 35 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
जनपद के पूराबाजार में 6, माया बाजार में 9, मिल्कीपुर में 5, भदरसा नगर पंचायत में 2, नगर निगम क्षेत्र में 2, अमानीगंज में 4, रुदौली में 3, और मवई, मसौधा, हैरिंग्टनगंज और सोहावल में एक-एक केस पाए गए हैं.