उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: लाॅकडाउन उल्लंघन पर प्रशासन सख्त, 30 वाहनों का चालान - कोरोना वायरस

यूपी के अयोध्या में लोग लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. इसके मद्देनजर क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया ने कई वाहनों का चालान काटा. वहीं बिना पास के बाहर निकलने वालों के वाहन को सीज कर दिया.

etv bharat
लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के वाहन का काटा गया चालान

By

Published : Apr 17, 2020, 8:05 AM IST

अयोध्या:लाॅकडाउन के दूसरे चरण में प्रशासन सख्त है. लगातार लोगों को घरों से बाहर न जाने की हिदायत दी जा रही है. गुरुवार को अयोध्या में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कई वाहनों का चालान काटा गया. वहीं बिना पास के बाहर निकलने वालों के वाहन को सीज कर दिया गया.

लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के वाहन का काटा गया चालान

1 दिन में 30 वाहनों का चालान
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अयोध्या जिला ग्रीन जोन में है. ग्रीन जोन बरकरार रखने के लिए प्रशासन दिन रात अलर्ट है. गुरुवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के कई मामले सामने आए हैं. क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया का कहना है कि प्रशासन लॉकडाउन के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि 1 दिन में 30 वाहनों के चालान काटा गया हैं.

जब वाहन ही नहीं रहेगा तो बाहर निकलेगे कैसे
नगर मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश का कहना है कि लाॅकडाउन-2 में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा रही है. बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के वाहन को सीज किए जा रहे हैं. लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के पास वाहन ही नहीं रहेगा तो वह बाहर कैसे निकलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details