उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: नये साल पर करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन - Ayodhya Hanumangarhi

सुप्रीम कोर्ट का रामलला जन्मभूमि पर फैसला आने के बाद श्रद्धालुओं भारी तादाद में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. नये साल पर सुबह 8 बजे से लेकर के शाम 4 बजे तक करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए हैं.

etv bharat
नये साल पर करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

By

Published : Jan 2, 2020, 12:12 PM IST

अयोध्या: तारीख 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट में श्री राम लला के पक्ष में फैसला आने के बाद से चारों तरफ खुशियों की लहर है. इसी के चलते 1 जनवरी 2020 को सुबह 8 बजे से लेकर के शाम 4 बजे तक करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए हैं. वहीं 2 जनवरी को भी यह आंकड़ा सुबह 8 बजे से लेकर अब तक करीब 3,000 श्रद्धालुओं का पार कर चुका है.

नये साल पर करीब 30 हजार श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

इसके अलावा हनुमानगढ़ी कनक भवन समेत तमाम ऐसे मंदिर रहे, जिन्हें जोड़ा तो यह आंकड़ा 1 जनवरी को 40 हजार पार कर चुका है. यह आंकड़ा बताता है कि लोग साल के पहले दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन कर आस्था और विश्ववास करना चाहते हैं.

नववर्ष के पहले दिन मंदिरों में लगा भक्तों का तांता
नववर्ष के पहले दिन जिले के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा. खासकर राम जन्मभूमि रामलला के दर्शन करने के लिए पहली और दूसरी पाली में भक्तों की लंबी कतार देखने को मिली. अयोध्या आए पर्यटकों ने श्री राम जन्म भूमि, श्री राम लला, हनुमानगढ़ी और कनक भवन मंदिरों में जाकर माथा टेका. साथ ही इस ठंड में भक्तों ने सरयू नदी में जाकर स्नान व आचमन किया. अयोध्या आए पर्यटकों व श्रद्धालुओं का कहना है कि अयोध्या में जल्द से जल्द भगवान श्री राम का मंदिर बन कर तैयार हो और वह अगले साल श्री रामलला के भव्य मंदिर में देखे.

पढ़ें:प्रियंका और राहुल गांधी बचपने की राजनीति कर रहे: आचार्य सत्येंद्र दास

ABOUT THE AUTHOR

...view details