अयोध्याःराम मंदिर निर्माण में आम जनमानस का सहयोग लेने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पत्रक जारी किया है. फिलहाल करीब 11 करोड़ परिवारों से सहायता लेने की योजना है. इसके लिए देश भर में स्वयंसेवकों की टोलियां निकलेंगी.
निर्माण कार्यों की देंगे जानकारी
श्रीराम मंदिर निर्माण के साथ परिसर में अन्य व्यवस्थाओं को लेकर श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पत्रक जारी किया है. इसमें मंदिर निर्माण सहित 67 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई है. यह पत्रक हिंदी-अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में भी तैयार किया जाएगा.
11 करोड़ परिवार से सहायता लेने का लक्ष्य
लोगों तक सूचना पहुंचाने और सहायता लेने के लिए स्वयंसेवकों की टोलियां निकलेंगी. फिलहाल देश के 11 करोड़ परिवार से सहयोग लेने का लक्ष्य है. इसके लिए टोलियों के पास 10 रुपये और 100 रुपये के कूपन होंगे. इच्छुक लोग अपनी सुविधा के अनुसार कूपन कटवा सकते हैं.
मंदिर का कुल क्षेत्रफल 2.7 एकड़
इस पत्रक में मंदिर निर्माण के लिए बताया गया कि मंदिर का कुल क्षेत्रफल 2.7 एकड़, कुल मंदिर निर्माण क्षेत्र 57,400 वर्ग फुट, लंबाई 360 फुट, ऊंचाई 235 फुट, शिखर सहित ऊंचाई 161 फुट, कुल तल 3, भूतल के स्तंभों की संख्या 107, प्रथम तल में स्तंभों की संख्या 132, दूसरे चरण में स्तंभों की संख्या 74 होगी. दूसरे पृष्ठ पर रामजन्मभूमि परिसर महायोजना संग्रहालय, ग्रंथालय, 360 डिग्री रंगभूमि, यज्ञशाला, सम्मेलन केंद्र, सत्संग भवन, धर्मशाला, अभिलेखागार, अतिथि भवन, अनुसंधान केंद्र, प्रशासनिक भवन, आवासीय परिसर, प्रदर्शनी, तीर्थ यात्री सुविधाएं, पार्किंग, संगीत फव्वारे की सुविधा होगी.