उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: आश्रम में लगी भीषण आग, बच्ची झुलसी - 3 houses burnt in severe fire in ayodhya

अयोध्या में शार्ट सर्किट के चलते आश्रम में निर्माण कार्यों के दौरान आग लग गई. आग लगने से लाखों के नुकसान के साथ-साथ 3 घर भी जल गए. आग में एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है.

शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

By

Published : May 25, 2019, 10:25 PM IST

अयोध्या:शहर के एक आश्रम में निर्माण कार्यों के दौरान भीषण आग लग गई. आग की चपेट में एक मासूम बच्ची सहित 3 घर भी जल कर राख हो गए.

आग की चपेट से घर जल कर राख

⦁ शहर में स्थित पूर्व सांसद राम विलास वेदांती के आश्रम में चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान शॉर्ट सर्किट हो गया.
⦁ शॉर्ट सर्किट से निर्माणधीन मकान में भीषण आग लग गई. आग ने विकराल रूप धारण कर पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया.
⦁ आस-पास में बने तीन और मकान भी जल कर राख हो गए.
⦁ आग इतनी भयानक थी कि 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
⦁ भीषण आग में एक मासूम बच्ची झुलस गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

पहले यह सूचना फायर कंट्रोल को दिया गया और उसके जरिए हमें यह सूचना मिली की नया घाट के राम विलास वेदांती में आग लग गई है.

-राज किशोर, कोतवाली के दरोगा

राम विलास वेदांती में बिजली वायरिंग का काम चल रहा था, शॉर्ट सर्किट होने से बिल्डिंग में आग लग गई. जब हम यहां आए तो आग बहुत फैल चुकी थी.

-रमेश, पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details