उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में भीषण सड़क हादसा: 3 छात्राओं की मौत, CM योगी ने किया 2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान - up ayodhya

शुक्रवार की सुबह अयोध्या से बेहद दुखद खबर सामने आई है. जहां शहर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ने जा रही तीन स्कूली छात्राएं भीषण सड़क हादसे की शिकार हो गईं. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलट गया. इस हादसे में ट्रक के नीचे चार छात्राएं आ गई. जिसमें तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल छात्रा को इलाज चल रहा है. सूबे के मुखिया CM योगी ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए 2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

CM योगी ने वक्त किया शोक
CM योगी ने वक्त किया शोक

By

Published : Dec 24, 2021, 10:11 AM IST

Updated : Dec 24, 2021, 10:41 AM IST

अयोध्या: जिले में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां तीन स्कूली छात्राओं की मौत से कोहराम मच गया. तीनों छात्राएं आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ने जा रही थी. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकराकर हाईवे पर पलट गया. इस हादसे में ट्रक के नीचे चार छात्राएं आ गई. जिसमें तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूबे के मुखिया CM योगी ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए 2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान किया है. मामला लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर आज तड़के का बताया जा रहा है.

इस हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपए की आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की है. सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर रह कर पीड़ितों की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं.

अयोध्या में भीषण सड़क हादसा

यह भी पढ़ें- काशीवासियों को पीएम मोदी ने दी ढेरों सौगात, अब फिर 12 जनवरी को आ सकते हैं बनारस

नहीं मिला संभलने का मौका

लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह घटना सुबह करीब 9:00 बजे हुई, जब 4 छात्राएं शहर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पढ़ने के लिए आ रही थीं. हाईवे से जो रास्ता शहर के अंदर आता है उसी रास्ते पर मोड़ के पास अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया. जिसके नीचे तीन छात्राएं बुरी तरह से दब गईं. जबकि एक छात्रा का पैर नीचे दब गया था. चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग बचाव के लिए पहुंचे लेकिन छात्राओं को बचा नहीं पाए. आनन-फानन में एसएसपी अयोध्या शैलेश पांडे के निर्देश पर पुलिस टीम क्रेन लेकर पहुंची और ट्रक को सीधा कर छात्राओं को बाहर निकाला गया. डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि घटना में मृत छात्रों में दो की शिनाख्त हो गई है और घायल छात्रा के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और मृत्यु छात्राओं के परिजनों को दो लाख और घायल छात्रा के परिजन को 50 हज का मुआवजा देने की भी घोषणा कर दी गई है.
.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 24, 2021, 10:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details