अयोध्या : डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 28वां दीक्षांत समारोह बुधवार को आयोजित किया गया. समारोह में कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के सदस्य डॉ. फिरोज अहमद विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान 123 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिए गए. डीजी लॉकर में 217496 उपाधियों को अपलोड किया गया. कार्यक्रम के दौरान 71 प्रतिभागियों को पीएचडी की उपाधि भी दी गई. समारोह में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका अभिव्यक्ति का विमोचन सभी अतिथियों ने किया. अतिथियों का स्वागत विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. प्रतिभा गोयल ने किया.
मेधावियों को राज्यपाल ने दी बधाई
दीक्षांत समारोह में संबोधित करते हुए कुलाधिपति और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पदक पाने वाले सभी छात्रों को बधाई दी. कहा कि आप सभी ने कड़ी मेहनत कर मुकाम हासिल किया है. इसलिए आपको उपलब्धियों का उत्सव मनाने का पूरा अधिकार है. यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि यह आपके जीवन में बहुत खुशी और संतुष्टि का पल है.आपके शैक्षणिक प्रयास सफल हुए हैं. यह आपके जीवन में एक चरण के पूरा होने का प्रतीक है और दूसरा शुरू होने वाला है. आप में से बहुत से लोग विश्वविद्यालय की आश्रय सीमा से बाहर निकलेंगे और अपने सभी उतार-चढ़ाव के साथ वास्तविक दुनिया में प्रवेश करेंगे. इस मौके को नई जिंदगी की शुरुआत के रूप में आप सभी महसूस कीजिए क्योंकि अब आप एक नई यात्रा शुरू कर रहे हैं. आप में से हर कोई इस देश और दुनिया को सभी के लिए एक बेहतर जगह बनाए, इसके लिए आप सभी को शुभकामना और बधाई है.