उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इनामी बदमाश गिरफ्तार, सभासद की हत्या में भी आया था नाम - अयोध्या 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

अयोध्या में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त का नाम कुछ दिनों पूर्व एक पूर्व सभासद की हत्या के मामले में भी आया था.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 30, 2021, 9:32 PM IST

अयोध्या: जिले में पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अभियुक्त के ऊपर कई गंभीर मामले दर्ज हैं. इसके अलावा अभियुक्त का नाम कुछ दिनों पूर्व एक पूर्व सभासद की हत्या के मामले में भी आया था. इस हत्याकांड को लेकर काफी बवाल हुआ था और अब इस वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. इस बदमाश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.

बदमाश पर किया गया था इनाम घोषित

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अयोध्या अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पर धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 120बी लगाई है. वांछित अभियुक्त पंकज कुमार त्रिपाठी पर उप महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या ने 29 जनवरी को 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था.

आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमे

पकड़े गए बदमाश की तलाश काफी दिनों से अयोध्या पुलिस कर रही थी. कई बार वह पुलिस टीम को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा है, लेकिन मुखबिर की सूचना पर आखिरकार पुलिस टीम ने इनामी बदमाश पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर कई और मुकदमे भी दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details