अयोध्या: जनपद के ग्रामीण क्षेत्र कुमारगंज थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड सैन्यकर्मी के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी का शिकार रिटायर्ड सेना का जवान अब इंसाफ के लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दरवाजे खटखटा रहा है. लेकिन अभी तक कार्रवाई के नाम पर पुलिस कुछ नहीं कर रही है. रिटायर्ड सैन्यकर्मी का आरोप है कि काफी दबाव के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज हो गया. लेकिन, पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने के कारण अब आरोपी मामले को तूल देने के बदले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मामले की शिकायत मुख्यमंत्री (IGRS) पोर्टल और जनपद के एसएसपी से कई बार कर चुका है. लेकिन कहीं से भी सफलता नहीं मिली है.
रिटायर्ड सैनिक से हुई लूट धोखाधड़ी से हड़पे 23 लाख रुपये
रिटायर्ड सैन्यकर्मी रामप्रवेश पांडे भारतीय सेना में जम्मू कश्मीर में तैनात थे. रिटायर होने के बाद जब रामप्रवेश पांडे घर आए तो इनके ही जानने वाले कुछ लोगों ने इनको कुमारगंज के एनडी कृषि विश्वविद्यालय में फार्म इंचार्ज व लिपिक की रिक्तियों का हवाला देकर इनको झांसे में ले लिया. इस नियुक्ति के लिए 6 लाख रुपये प्रति व्यक्ति बताया गया. जिसमें कुल 36 लाख रुपये बताए गए. आरोपियों ने 23 लाख रुपये एडवांस ले लिए. बाकी की धनरााशि नियुक्ति के बाद देने की बात कही गई. पांडे ने अपनी नौकरी के साथ-साथ अपने परिवार के कुछ अन्य लोगों को भी नौकरी दिलाने का पैसा खुद ही दे दिया था.
'पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई'
पीड़ित रिटायर्ड सैन्यकर्मी को फर्जी नियुक्त पत्र भी दे दिया गया था, जिसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हुआ. जालसाजी का शिकार रिटायर्ड सैन्यकर्मी कई महीनों तक थाने और एसएसपी कार्यालय का चक्कर लगाता रहा. बीते माह 4 मार्च को रामप्रवेश पांडे का मुकदमा कुमारगंज थाने में दर्ज किया गया. हैरानी की बात यह थी कि पैसे के लेनदेन और बातचीत के ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग के उपलब्ध होने के बाद भी जनपद की पुलिस अपराधियों पर मेहरबान है. बार-बार पैसा मांगने और फोन करने के कारण एक बार रामप्रवेश पांडे का दबंगों ने असलहे के बल पर अपरहण भी कर लिया था. लेकिन परिवार और रिश्तेदारों के दबाव के कारण इनको छोड़ दिया गया था. इसकी शिकायत थाने में रामप्रवेश पांडे ने की थी, लेकिन उस पर भी अयोध्या की लापरवाह पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
यह भी पढ़ें:अयोध्या हाईवे का होगा सौन्दर्यीकरण, डिवाइडर पर लगाए जाएंगे खूबसूरत पौधे