उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यहां लगेगी हनुमानजी की 215 मीटर ऊंची प्रतिमा, ऐसे एकत्रित होगा धन - जन्मस्थली

हनुमत जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी गोविंद आनंद सरस्वती के अनुसार इसके लिए देशभर में रथ यात्रा निकालकर ट्रस्ट चंदा एकत्रित करेगा. 215 फीट ऊंची भगवान की प्रतिमा की अनुमानित लागत 1200 करोड़ रुपये है.

पंपापुर में लगेगी हनुमान जी की 215 मीटर ऊंची प्रतिमा
पंपापुर में लगेगी हनुमान जी की 215 मीटर ऊंची प्रतिमा

By

Published : Nov 16, 2020, 8:35 PM IST

अयोध्या:हनुमत द जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्टभगवान हनुमान की जन्मस्थली कर्नाटक राज्य के पंपापुर किष्किंधा में हनुमानजी की प्रतिमा लगाने की तैयारी में है. हनुमानजी की यह प्रतिमा 215 मीटर ऊंची होगी. हनुमत द जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी गोविंद आनंद सरस्वती ने मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के आवास पर जानकारी दी.

हनुमानजी महाराज की 215 मीटर ऊंची मूर्ति लगाने की योजना
रामनगरी में श्री रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. अयोध्या में 251 मीटर ऊंचाई की भगवान राम की मूर्ति लगाने की भी तैयारी है. यह विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति होगी. दूसरी तरफ उनके सेवक हनुमान जी महाराज की भी 215 मीटर ऊंची मूर्ति लगाने की योजना बन रही है. यह मूर्ति हनुमानजी की जन्मस्थली पंपापुर किष्किंधा में लगाई जाएगी. इसके लिए श्री हनुमत जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट तैयारी कर रहा है.

श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेंट किया जाएगा रथ
ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी गोविंद आनंद सरस्वती ने सोमवार को श्री रामजन्म भूमि के पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के आवास पर पत्रकारों से वार्ता में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनके ट्रस्ट द्वारा श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 80 फीट का एक भव्य रथ भी भेंट किया जाएगा. यह रथ 2 साल में 2 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details