अयोध्याः कोतवाली नगर के जनौरा नाका बाईपास के पास NH-28 पर पिकअप और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में 21 प्रवासी मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. सीएम ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. बताया जाता है कि सभी मजदूर मुंबई से बस्ती और सिद्धार्थनगर जा रहे थे.
अयोध्या सड़क हादसा: 21 प्रवासी श्रमिक घायल, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान - सड़क हादसे में प्रवासी मजदूर घायल
08:35 May 18
यूपी के अयोध्या जिले में कोतवाली नगर के जनौरा नाका बाईपास के पास NH-28 पर पिकअप और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में 21 प्रवासी मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर त्वरित गति से राहत कार्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
पुणे से आ रही श्रमिकों से भरी पिकअप अयोध्या में नेशनल हाई-वे-28 पर आगे चल रहे ट्रक से भिड़ गई. इस हादसे में पिकअप सवार 21 प्रवासी मजदूर घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. इसमें 14 मजदूरों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं 7 घायलों को भर्ती किया गया है. इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. गंभीर रूप से घायलों में एक महिला और एक बच्चा शामिल है.
घटना का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर त्वरित गति से राहत कार्य उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और आशीष तिवारी ने गंभीर रूप से घायल महिला और बच्चे को जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. वहीं जिन मजदूरों को हल्की चोटें आई थी. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वाहनों से घर भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या के श्रमिक की पंजाब में मौत, प्रेमिका पर हत्या का आरोप
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि पुणे से पिकअप में सवार 27 प्रवासी मजदूर बस्ती और सिद्धार्थनगर जा रहे थे. अयोध्या के हवाई पट्टी क्षेत्र में आगे चल रही ट्रक से सुबह के वक्त पिकअप टकरा गई. हादसे में पिकअप सवार 21 मजदूर घायल हुए हैं.