अयोध्या: भगवान राम की नगरी में दीपोत्सव 2023 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्य कार्यक्रम स्थल राम की पैड़ी परिसर में 21 लाख से अधिक दीपक सजा दिए गए हैं. डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के वालंटियर और अन्य विभाग के कर्मियों ने दिन-रात मेहनत कर राम की पैड़ी के घाटों को दीपक से सजाया है. अलग-अलग घाटों पर क्रमवार सूचीबद्ध कर दीपक लगाए गए हैं. 11 नवंबर की शाम करीब 6:00 बजे सीएम योगी सहित अन्य अतिथियों की मौजूदगी में 21 लाख से अधिक दीपक जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा.
दीपकों से लिखे धार्मिक श्लोगन: दीपक की डिजाइन में जय श्री राम की आकृति के साथ ही भव्य विशाल राम मंदिर की आकृति भी दिखाई दे रही है. इसके अलावा धनुष बाण सहित अन्य आकृतियां दीपक के माध्यम से सजाई गई हैं. साथ ही जय श्री राम भी कई स्थानों पर लिखा गया है. राम की पैड़ी के मार्ग पर जगह-जगह पर छात्राओं द्वारा रंगोली भी सजाई जा रही है.
सरयू पुल पर होगी आतिशबाजी:राम की पैड़ी के परिसर पर विशाल एलसीडी पर भगवान राम की कथा के साथ ही लाइट एंड साउंड शो का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र होगा. इसके अलावा सरयू नदी के पुराने पुल पर भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम प्रस्तावित है. जिसके लिए सरयू पुल के रास्ते को बंद कर दिया गया है और आतिशबाजी लगाई जा रही है.