उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में दीपोत्सवः राम की पैड़ी पर सजाए गए 21 लाख दीपक, तस्वीरों में देखें आयोजन की भव्यता - अयोध्या दीपोत्सव में विदेशी सैलानी

अयोध्या में दीपोत्सव 2023 (Ayodhya Deepotsav 2023) की तैयारी पूरी हो चुकी है. 21 लाख दीपों से राम की पैड़ी परिसर के साथ अन्य घाटों को सजाया गया है. सीएम योगी की मौजूदगी में दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 3:59 PM IST

राम की पैड़ी पर 21 लाख दीपक सजाए गए.

अयोध्या: भगवान राम की नगरी में दीपोत्सव 2023 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्य कार्यक्रम स्थल राम की पैड़ी परिसर में 21 लाख से अधिक दीपक सजा दिए गए हैं. डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के वालंटियर और अन्य विभाग के कर्मियों ने दिन-रात मेहनत कर राम की पैड़ी के घाटों को दीपक से सजाया है. अलग-अलग घाटों पर क्रमवार सूचीबद्ध कर दीपक लगाए गए हैं. 11 नवंबर की शाम करीब 6:00 बजे सीएम योगी सहित अन्य अतिथियों की मौजूदगी में 21 लाख से अधिक दीपक जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा.

अयोध्या में घाट पर लगाए गए दीपक.
दीपोत्सव में विदेशी सैलानी भी शामिल:भगवान राम के अयोध्या आगमन वाले दिन पर होने वाले आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम की प्रसिद्धि इस कदर है कि विदेशी पर्यटक भी इस शामिल हो रहे हैं. विदेशी पर्यटक अपने हाथों से राम की पैड़ी पर दीपक सजा रहे हैं. इसके अलावा बड़ी तादाद में छात्र और छात्राएं 21 लाख दीपक सजा चुके हैं.
11 नवंबर की शाम में इन दीपकों को जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा

दीपकों से लिखे धार्मिक श्लोगन: दीपक की डिजाइन में जय श्री राम की आकृति के साथ ही भव्य विशाल राम मंदिर की आकृति भी दिखाई दे रही है. इसके अलावा धनुष बाण सहित अन्य आकृतियां दीपक के माध्यम से सजाई गई हैं. साथ ही जय श्री राम भी कई स्थानों पर लिखा गया है. राम की पैड़ी के मार्ग पर जगह-जगह पर छात्राओं द्वारा रंगोली भी सजाई जा रही है.

राम की पैड़ी पर दीपक से लिखा जय श्री राम



सरयू पुल पर होगी आतिशबाजी:राम की पैड़ी के परिसर पर विशाल एलसीडी पर भगवान राम की कथा के साथ ही लाइट एंड साउंड शो का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र होगा. इसके अलावा सरयू नदी के पुराने पुल पर भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम प्रस्तावित है. जिसके लिए सरयू पुल के रास्ते को बंद कर दिया गया है और आतिशबाजी लगाई जा रही है.

अयोध्या में दीपोत्सव 2023 की तैयारियां पूरी

रास्ता बंद कर हो रही है तैयारी:राम की पैड़ी के अलावा अयोध्या धाम और अयोध्या शहर में चौक चौराहा पर भी दीपक जलाने की योजना है. जिला प्रशासन की योजना के मुताबिक 24 लाख से अधिक दीपक जलाए जाने हैं. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं, शहर कुछ रास्तों को बंद किया गया है और कुछ के रूट में परिवर्तन हुआ है.

राम की पैड़ी पर लगाए गए 21 लाख दीपक

यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मिला आमंत्रण पत्र तो सीएम बोले-आह्लादित है मन, धन्य हो गया जीवन

यह भी पढ़ें: रामलला के स्वागत में सजी अयोध्या: दीपोत्सव में जुटेंगे 24 राज्यों के 2500 कलाकार, 21 लाख दीयों को बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details