अयोध्या: प्रदेश में शनिवार की शाम आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक वीकेंड लॉकडाउन का काफी असर देखने को मिला. रामनगरी अयोध्या में भी 35 घंटे का कर्फ्यू पूरी तरह प्रभावी रहा. इस अवधि में सरयूतट, हनुमानगढ़ी, कनक भवन आदि धार्मिक स्थलों पर सन्नाटा पसरा रहा तो मुख्य बाजार और बस्तियों में कर्फ्यू के नियमों का पालन हुआ.
अयोध्या में प्रभावी रहा 35 घंटे का कर्फ्यू मिले 200 नए रिकॉर्ड संक्रमित मरीज
35 घंटे के कर्फ्यू के बावजूद अयोध्या में 200 नए कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 65 मरीज ने स्वस्थ हुए. इस बीच दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. जिले में वर्तमान में कोरोना के कुल 1,311 एक्टिव केस हैं. शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. शनिवार को प्राप्त कोविड जांच रिपोर्ट में 962 लोग निगेटिव पाए गए.
इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना का कहरः 30596 संक्रमित मरीज मिले और 129 की मौत
कर्फ्यू के बावजूद मंदिरों की नियमित सेवाएं चलती रहीं
कर्फ्यू के बावजूद मंदिरों की नियमित सेवाएं चलती रहीं. कोविड को नजरअंदाज कर मंदिरों में कथा, कीर्तन, मानस पाठ, आरती जारी है. चैत्र नवरात्र के कारण मंदिरों में देव विग्रहों के विशेष श्रृंगार किए जा रहे हैं.
बाहरी श्रद्धालुओं को रामकी पैड़ी प्लेटफार्म पर गुजारनी पड़ी रात
वीकेंड लॉकडाउन के बीच अयोध्या दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे लोगों को रामकी पैड़ी के नहर स्थित प्लेटफार्म पर ही रात गुजारनी पड़ी. अयोध्या के साथ-साथ मन्दिरों में ठहरने के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट (48 घंटे पूर्व) की लानी अनिवार्य कर दी गई है. हालांकि पुलिस कर्मियों को भी बगैर मास्क टहलते कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते देखा गया. वहीं कुछ लोग मास्क ना लगाकर नियमों का उल्लंघन करने पर आमादा हैं.