उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली से अयोध्या आ रहीं UPSRTC की 20 बसें, हाईवे से ट्रैक किए जा रहे यात्री - दिल्ली से अयोध्या के लिए बस सेवा

लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 20 बसों से लोग अयोध्या आ रहे हैं. दिल्ली और नोएडा से आ रहे इन लोगों को लेकर प्रशासन सतर्क है. इन सभी लोगों को शहर में प्रवेश करने से पहले पिकअप करने की व्यवस्था की जा रही है.

दिल्ली से अयोध्या आ रही हैं बसें.
दिल्ली से अयोध्या आ रही हैं बसें.

By

Published : Mar 28, 2020, 4:48 PM IST

अयोध्या: दिल्ली और नोएडा में काम करने वाले मजदूरों से भरी करीब 20 बसें अयोध्या पहुंच रही हैं. इन बसों में दिल्ली और नोएडा के आसपास के क्षेत्रों में मजदूरी करने वाले लोग सवार हैं. कोरोना महामारी और लाॅकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेश से आ रहे लोगों को लेकर प्रशासन गंभीर है.

जिला प्रशासन दूसरे प्रदेश से आ रहे इन लोगों को शहर में प्रवेश करने से पहले हाईवे पर ही पिकअप कर रहा है और इन्हें घरों में क्वॉरंटाइन करने की व्यवस्था की जा रही है. यूपीएसआरटीसी की बसों से अयोध्या पहुंचने वाले यात्रियों को हाईवे पर ही पिकअप किया जा रहा है. उनकी जांच के बाद उन्हें घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. इसके साथ ही उनकी पहचान के लिए उनके शरीर पर मोहर लगाई जा रही है और उन्हें घर में क्वॉरंटाइन किया जा रहा है. इस दौरान उनकी जांच के लिए डॉक्टरों की टीम नियुक्त की गई है. इस व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग की 7 टीमें हाईवे पर नियुक्त की गई हैं.

जिला अधिकारी अनुज झा ने बताया कि होम क्वॉरंटाइन के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इन लोगों पर नजर रखेगी. घर पर क्वॉरंटाइन करने के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम अगले 4 हफ्ते तक लगातार इन लोगों पर नजर रखेगी. बड़ी संख्या में आ रही यूपीएसआरटीसी की बसों को लेकर जिलाधिकारी अनुज झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी स्वयं निगरानी कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-रात भर जगते रहे सीएम योगी, कराया 1000 बसों का इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details