अयोध्या: जिले में सिंह डायग्नोस्टिक सेंटर के रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर अभिषेक सिंह से डेढ़ करोड़ की रंगदारी मारी गई थी. ये रंगदारी डायग्नोस्टिक सेंटर पर काम करने वाले कर्मचारी ने ही मांगी थी. इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
अयोध्या में डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाले दो गिरफ्तार - सिंह डायग्नोस्टिक सेंटर
यूपी के अयोध्या में रंगदारी मांगने पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले का वर्कआउट करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
बीते 2 दिन पूर्व शहर के प्रसिद्ध सिंह डायग्नोस्टिक सेंटर के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक सिंह से डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी के मामले में पुलिस ने सेंटर पर काम करने वाले 2 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि इन दोनों कर्मचारियों ने ही आपसी मिलीभगत के जरिए साजिश की और डॉक्टर से पैसे ऐंठने के लिए उन्हें धमकी दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के कब्जे से तमंचा भी बरामद किया है.
कर्मचारी ने ही मांगी थी रंगदारी
सोमवार की दोपहर सीओ सिटी निपुण अग्रवाल ने दोनों आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया. सीओ सिटी ने बताया कि सिंह इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारी प्रेम चौहान ने ही पूरे मामले की साजिश रची थी. प्रेम चौहान ने ही अपने दोस्त प्रद्युम्न चौहान को बताया कि डॉक्टर के पास काफी पैसा है. डॉक्टर से रंगदारी मांगी जा सकती है. उसी के कहने पर प्रद्युम्न चौहान ने डॉक्टर अभिषेक सिंह को फोन कर डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी. रंगदारी न देने पर डॉ. अभिषेक सिंह के बेटे को अपहरण करने की धमकी दी. दोनों आरोपियों के पास से एक तमंचा, फर्जी नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया है. मामले का वर्कआउट करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
सिओ सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि 9 सितंबर को हैदरगंज में जमीन विवाद के चलते दिनदहाड़े एक युवक के अपहरण और उसकी हत्या के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया. 48 घंटे में ही मुख्य साजिशकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.