अयोध्या:किसान की लापरवाही एक परिवार पर भारी पड़ गई. गोवंश और आवारा पशुओं से अपनी फसल की सुरक्षा के लिए खेतों में लगाई गई बाड़ में दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर 15 वर्षीय किशोर मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने हाइवे जाम कर विरोध दर्ज कराया.
मामला अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र का है, जहां बिजली करंट की चपेट में आने से 15 वर्षीय किशोर गुलशन पुत्र सहज राम की मौत हो गई. बिहारीपुर गांव में एक खेत में कटीले तार की बाड़ में आवारा जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत मालिक ने तार में बिजली का करंट लगाया था. इसकी चपेट में आने से किशोर को करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गई.
कार्रवाई न होने की सूचना पर प्रदर्शन
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया था. वहीं परिजनों ने खेत मालिक के विरुद्ध पूरा कलंदर थाने में तहरीर दी थी, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया था. मोर्चरी से शव को लेकर परिजन जब घर की ओर लौट रहे थे, तो उन्हें इस बात की जानकारी हुई कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की है. इस पर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने रास्ते में ही शव रखकर विरोध शुरू कर दिया.