अयोध्या: डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में शुक्रवार को 15 दिवसीय टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अयोध्या की सभ्यता और यहां के निवासियों की प्रशंसा की.
अयोध्या का बदलेगा परिदृश्य
प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारम्भ पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि राम मंदिर निर्माण का फैसला आने के बाद से अयोध्या में आने वाले यात्रियों की संख्या में व्यापक वृद्धि हुई है. इसी कारण यहां टूरिस्ट गाइडों की आवश्यकता है. जिलाधिकारी ने बताया कि आने वाले समय में अयोध्या का परिदृश्य बदला हुआ दिखाई देगा. शासन और प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है. अयोध्या में भव्य रेलवे स्टेशन, रिंग रोड, इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कार्य शीघ्रता से किया जा रहा है.
अयोध्या से उड़ानें शुरू हो जाएंगी
जिलाधिकारी ने बताया कि इसी वर्ष अयोध्या में राष्ट्रीय उड़ानें शुरू हो जाएंगी. इससे पर्यटन के क्षेत्र में काफी संभावानाएं देखी जा रही हैं. जिलाधिकारी ने टूरिस्ट गाइडों से कहा कि 15 दिन में प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा, लेकिन सीखना कभी खत्म नहीं होता है. इसीलिए निरन्तरता बनाए रखना आवश्यक है.
लाखों यात्री आते हैं प्रतिवर्ष
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने कहा कि अयोध्या एक प्राचीन धार्मिक नगरी है. यहां पर लाखों दर्शनार्थी प्रतिवर्ष आते हैं. तीर्थयात्रियों को आधी अधूरी जानकारी ही मिल पाती है. इस वजह से अयोध्या में टूरिस्ट गाइड की जरूरत है.
कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि टूरिस्ट गाइड किसी भी टूरिस्ट स्थान की रीढ़ होते है. यदि वह सक्षम नहीं है तो पर्यटक स्थल कमजोर हो जाएगा. अयोध्या अब एक विश्वव्यापी पर्यटन स्थल बन रहा है. इसलिए अब अयोध्या में टूरिस्ट की भूमिका महत्वूपर्ण होने जा रही है.