अयोध्याः भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या की चतुर्दिक 14 कोस की परिधि में होने वाली विश्व प्रसिद्ध 14 कोसी परिक्रमा (14 Kosi Parikrama in ayodhya) शुरू हो गई है. मध्य रात्रि 12:48 पर लाखों श्रद्धालुओं ने राम नाम संकीर्तन जाप करते हुए यह परिक्रमा शुरू की है. 45 किलोमीटर से अधिक दूरी की इस लंबी परिक्रमा पथ पर एक साथ लाखों कदम आस्था की डगर पर चल पड़े हैं. बुधवार रात 10:33 बजे इस परिक्रमा का समापन होगा. इस बीच इस परिक्रमा में लाखों श्रद्धालु अक्षय तृतीय के पुण्य नक्षत्र में इस परिक्रमा में शामिल हैं. नंद नगरी के चतुर्दिक होने वाली इस परिक्रमा का विशेष महत्व माना जाता है.
राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि परिक्रमा सदियों से चली आ रही है. मोक्ष की प्राप्ति के लिए और अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए लोग आस्था के साथ यह परिक्रमा करते हैं. 14 कोसी परिक्रमा का अर्थ 14 लोकों की परिक्रमा करने से है, जिससे व्यक्ति के जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसी वजह से 14 कोस की परिक्रमा की जाती है. अयोध्या में कार्तिक मास में परिक्रमा करने और सरयू नदी में स्नान करने से जन्मों जन्मांतर के पाप से व्यक्ति मुक्त होता है.