उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

14 कोसी परिक्रमा की तैयारियां पूरी, अयोध्या पहुंचे लाखों राम भक्त - 14 कोसी परिक्रमा

अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा (14 kosi parikrama ayodhya) तैयारियां पूरी हो गई हैं. मंगलवार देर रात से इस परिक्रमा की शुरुआत होगी. इस अवसर पर शहर में रूट डाइवर्जन किए गए हैं.

Etv Bharat
राम भक्त

By

Published : Nov 1, 2022, 7:24 PM IST

अयोध्या:राम नगरी में प्राचीन 14 कोस की परिक्रमा (14 kosi parikrama ayodhya) की शुरुआत मंगलवार को देर रात से होगी. अक्षय तृतीया के पुष्य नक्षत्र में 12:48 से 14 कोस की परिक्रमा शुरू होगी, जो 2 नवंबर की रात 10:33 पर समाप्त होगी. राम नगरी की सांस्कृतिक सीमा की प्राचीन 14 कोस की परिक्रमा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. 45 किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को विकसित किया गया है.

संपूर्ण परिक्रमा पथ स्थाई तौर पर निर्मित किया गया है. 14 कोस परिक्रमा मार्ग पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे. बड़ी संख्या में मेला क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. इसके साथ ही 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के अंदर किसी भी तरीके के वाहनों के संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. भारी वाहन चार पहिया वाहनों को जिले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा लगभग 35 घंटे राम नगरी की सीमा पूर्ण रूप से सील रहेगी.

14 कोसी परिक्रमा और रूट डायवर्जन के बारे में जानकारी देते मंडलायुक्त

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज 14 कोस की परिक्रमा यात्रा के मद्देनजर संपूर्ण मेला क्षेत्र में निरीक्षण किया जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और परिक्रमा पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया है. पेयजल, प्रकाश,बैरिकेटिंग, प्रसाधन जैसी मूलभूत सुविधाओं की तैयारियों को जांचा है.परिक्रमा पथ पर मौजूद क्रॉसिंग और सकरे स्थलों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए हैं.

चौदह कोसी परिक्रमा के अवसर पर अयोध्या शहर/धाम के अन्दर वाहनों का डायवर्जन मंगलवार को रात्रि 20.00 बजे से चौदहकोसी परिक्रमा समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा. अम्बेडकरनगर गोसाईंगंज से अयोध्या शहर आने वाले भारी वाहनों को गोसाईंगंज तिराहे से भीटी चौराहा से पिपरी जलालपुर होकर सुलतानपुर रोड होकर जाएंगे. टांडा माया बाजार से आने वाले सभी प्रकार के वाहन पूरा बाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए सुलतानपुर रोड की ओर से निकलेंगे.

इन रास्तों पर रहेगा प्रतिबंध
देवकाली बाईपास से दर्शन नगर की तरफ के सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. अग्रसेन चौराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. मकबरा तिराहा से रामनगर तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. सहादतगंज बूथ नं. 1 से सहादतगंज हनुमानगढ़ी और रोडवेज की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. गुदड़ी चौराहा से धारा रोड की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. गुप्ता होटल तिराहा से गैस गोदाम की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

साकेत पेट्रोल पम्प से हनुमानगुफा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. आसिफबाग चौराहे से साथी तिराहा की तरफ वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. बालूघाट बैरियर से रामघाट चौराहे की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. लकड़मण्डी चौराहा से नयाघाट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

यह भी पढ़ें:अयोध्या राम मंदिर निर्माण की तस्वीरें आई सामने, आप भी देखें

ABOUT THE AUTHOR

...view details