उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का 13वां संस्करण, देश विदेश की कुल 76 फिल्मों का होगा प्रदर्शन - अयोध्या समाचार

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का 13वां संस्करण 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. इस फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश की कुल 76 फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा. अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का आयोजन डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के परिसर में किया जाएगा.

ETV BHARAT.
अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का 13वां संस्करण.

By

Published : Dec 11, 2019, 11:09 AM IST

अयोध्या:राम नगरी अयोध्या में सतरंगी सिनेमा के सरोकारों संग सजने जा रहा है. काकोरी एक्शन के महानायकों की याद में आयोजित अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का 13वां संस्करण 16 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जिसमें भारत समेत कुल 13 देशों की 76 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी.

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का 13वां संस्करण
तीन दिवसीय इस आयोजन में इस बार भी सिनेमा जगत के दिग्गजों का जमावड़ा रहेगा. इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में कुल 76 फिल्में नॉमिनेट हुई हैं. अयोध्या फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी में देश-विदेश के दिग्गज सिनेमा और साहित्य जगत की हस्तियां शामिल हैं, जिसमें वलमीर टेरटीनी, अमृता दत्ता, साजन वर्मा, महुआ मजूमदार और मोहनदास आदि शामिल हैं.

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का 13वां संस्करण.
153 में से 76 फिल्मों का चयन
अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का आयोजन डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के परिसर में किया जाएगा. इस बार अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के लिए 13 अलग- अलग देशों से प्राप्त 153 में से 76 फिल्मों का आधिकारिक तौर पर चयन किया गया है, जिन्हें विभिन्न श्रेणियों में फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा.
इन देशों की फिल्में हुईं शामिल
इस बार अध्योध्या फिल्म फेस्टिवल में कुल 13 देशों की फिल्मों को शामिल किया गया है, जिसमें भारत समेत कनाडा, अमेरिका, स्वीडन, तुर्की, चीन, फ्रांस, हैती, नीदरलैंड, पुर्तगाल, सीरिया, यूरोप और ईरान की फिल्में शामिल है.

फिल्मों की श्रेणी
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म (काल्पनिक), सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (फीचर), सर्वश्रेष्ठ दस्तावेजी फिल्म (फीचर, लघु फिल्म), सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म फीचर/लघु फिल्म), सर्वश्रेष्ठ एनीमेशन फिल्म (फीचर /लघु फिल्म), सर्वश्रेष्ठ एक्सपेरिमेंटल फिल्म (फीचर /लघु फिल्म) सामाजिक मुद्दों पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फिल्म(फीचर /लघु फिल्म), सर्वश्रेष्ठ वेब श्रृंखला / सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक वीडियो, सर्वश्रेष्ठ डेब्यू निर्देशक / सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री / सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता / अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ छायाकार, सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ कहानी / पटकथा, सर्वश्रेष्ट लोकल टैलेंट फिल्म (फीचर / लघु / दस्तावेज़ी फिल्म), विशेष निर्णायक उल्लेखित प्रमाणपत्र, आलोचकों की पसंद (फीचर/लघु फिल्म).

नॉमिनेटेड फिल्में
इदम, तारा, अदावी, बंकर, अर्घ्यम, फ्री स्लेव जमभुल, मास्साब, कानभट्ट, पायी द मैट, पानी... फीवर, हेजेल्स एंजेल, क्वीन ऑफ द बीच, बोजीकीर लुक एट द बर्ड्स, सेवन नोट्स इन वन ट्यून, अ ओन्ड्डू नोटू, डॉ लोहिया -अम्बेसडर ऑफ सोशलिज्म.

दस्तावेजी फिल्में:
ओपन डोर्स, टेलिंग पॉन्ड्स, कैफे ईरानी चाय, द आर्ट ऑफ डाइंग, द टेंट विलेज, एक्रॉस द एंडीज, बिग सोशल नोमेड, खाना ब दोश, द इन्नोसेंट ड्रीम, आदी मां गोमती उद्गम, कैमिहोस लांगगोज़ - लांग पाथ्स, निगोमा - द वर्क ऑफ आवर क्लेन.

म्यूजिक वीडियो
याद, मेजेस्टी, शुभारंभ, रिदम ऑफ लाइफ, ओरियो एंड मेरीगोल्ड, बनारस वाइल्डरनेस - द फर्स्ट एंड लास्ट टाइम को शामिल किया गया है.

नॉमिनेशन लिस्ट (लघु फिल्में)
मसाला स्टेप्स, द लास्ट ड्रीम, मीनडम, काकबगोदा, अरेबियन नाइट्स, चेंज ऑफ प्लान्स, चेजिंग माई ड्रीम्स, भाषण, आफ्टर आल दिस टाइम, गॉड लव्स पाइप, अदनान फार फ्रॉम होम, माँ, द जर्नी ऑफ आज़ाद, द टी एट द बॉटम ऑफ द टीपॉट, प्लीज अरेस्ट मी, घोस्ट ऑफ मेथड एक्टिंग, होस्ट - यू आर वेलकम, मुद्धु मुधागी, साहो, व्हाट्स योर लिमिट, स्टूडेंट अ चाइल्ड लेबर, एप्पल, बिस्कुट, चियर्स, डेमोक्रेसी, धागड़, धुत, होस्ट 2, इकोज़, फोकटेल, कुकली , जोनकी, एम.ओ.एम, रिप, एस-ही, पैरट्स, लेवल-13, विस्सल, वो पल,री /साइकिल, रिक्शावाला, शॉक ऑफ, साइलेंट टाइज, रानी, सफोकेशन, द बॉम्ब, द गुड वाइफ, लिविंग आइडल, ला लिओरोना, लव स्टोरी, माधवी, मन परिंदा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details