अयोध्याः जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम के तहत भरतकुंड में 6 विद्यालयों के कुल 500 से अधिक छात्र छात्राओं ने एक साथ मिलकर कुल 11001 दीये जलाए.
अयोध्या दीपोत्सव 2019: 11001 दीपों से जगमग हो उठा 'भरत की तपोस्थली' - अयोध्या दीपोत्सव 2019
दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत अयोध्या के भरत की तपोस्थली पर शनिवार शाम करीब 11001 दीये प्रज्वलित किये गए. करीब 500 से अधिक छात्र छात्रओं के मिलकर दीपक जलाने से पूरा क्षेत्र जगमगा उठा.
मनाया गया दीपोत्सव कार्यक्रम
योगीराज भरत की तपोस्थली पर करीब 500 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने 11001 दीयों का प्रज्ज्वलन किया. शनिवार शाम करीब 6 बजे के बाद दीयों से प्रज्वलित होकर कुंड के आस पास का नजारा भी अद्भुत दिखा. 11001 दीप को प्रज्वलित करने के लिए 6 विद्यालयों के कुल 500 वॉलंटियर्स कुंड के पास दिए लगाने के लिए नियुक्त किए गए थे.
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या में दीपोत्सव के क्या हैं सियासी मायने, क्या योगी आदित्यनाथ को मिलेगा राजनीतिक लाभ...