अयोध्याःअभी तक सुनसान इलाकों में ही जुआ खेलने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन अब जुआरियों ने पुलिस की नजरों से बचने के लिए हाई-फाई होटल में ही जुए का अड्डा बना लिया. शहर के सिविल लाइन इलाके के एक प्रतिष्ठित होटल में जुआरियों ने अपना अड्डा बना लिया और किसी को कानों कान खबर नहीं हुई. अब पुलिस को सूचना मिली तो सादे कपड़ों में होटल पहुंचकर जांच की तो एक कमरे में जुआरी जुआ खेलते मिले. इसके बाद पुलिस सभी जुआरियों को पकड़कर थाने ले आई. अब इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सादे कपड़ों में जुआरियों को पकड़ने पहुंची पुलिस
शहर के सिविल लाइन इलाके में स्थित एक प्रतिष्ठित होटल के कमरा नंबर 353 में बड़ी संख्या में जुआरियों के मौजूद होने की खबर कोतवाली नगर पुलिस को मुखबिर ने दी. इसके बाद प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर और चौकी प्रभारी रिकाबगंज सादे कपड़ों में होटल पहुंच गए. दोनों पुलिसकर्मी जब कमरा नंबर 353 में दाखिल हुए तो देखा जुए की फड़ सजी हुई है. होटल के कमरे में जुए के फड़ पर नोटों की गड्डियां बिखरी हुई थीं और 11 लोग जुए के इस खेल में अपना हाथ आजमा रहे थे. इसके बाद वर्दीधारी पुलिस कर्मियों को होटल में बुलाया गया और सभी जुआरियों को हिरासत में ले लिया गया. सभी जुआरियों के खिलाफ पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि जुए के खेल में शहर कारोबारी भी हाथ आजमा रहे थे.
11 जुआरियों से 10 मोबाइल और 1,60,000 रुपये जब्त
होटल के कमरे में छापेमारी के दौरान पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 1,60,000 रुपये और 10 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं. पकड़े गए सभी जुआरी शहर के रिकाबगंज इलाके के रहने वाले हैं और प्रतिष्ठित व्यापारी हैं. पुलिस सभी जुआरियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.