अयोध्याः मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए देश की जनता ने दिल खोलकर आर्थिक सहयोग दिया है. ट्रस्ट के मुताबिक मकर संक्रांति से रविदास जयंती तक चले निधि समर्पण अभियान के दौरान 11 करोड़ लोगों ने 3400 करोड़ रुपए की धनराशि दान दी है. दानदाताओं में मध्यम वर्ग की संख्या सबसे अधिक है. ट्रस्ट के अनुसार मंदिर के गर्भगृह का निर्माण जनवरी 2024 तक पूरा होगा.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी श्रीप्रकाश गुप्ता का कहना है कि इस अभियान में कार्यकर्ताओं ने टोलियां बनाकर घर-घर जाकर संपर्क किया. उन्होंने बताया कि 3400 करोड़ रुपए राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए गए निधि समर्पण अभियान के दौरान दान में मिले हैं.